राजस्थान में महिला तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी

By भाषा | Updated: December 24, 2020 16:37 IST2020-12-24T16:37:34+5:302020-12-24T16:37:34+5:30

Women jump into a well in Rajasthan with three children | राजस्थान में महिला तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी

राजस्थान में महिला तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी

जयपुर, 24 दिसम्बर राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि रामसर निवासी एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ बुधवार को घर के लिए निकली थी। उन्होंने बताया कि चारों के शव बृहस्पतिवार की सुबह घर के पास एक कुएं में मिले।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विमला माली (30), उसकी पुत्रियों कोमल (07), राधिका (04), और ढ़ाई वर्षीय पुत्र छीतर के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि नसीराबाद के चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि विमला का पति खेती बाड़ी का काम करता है और उनकी शादी को 15 साल हो चुके थे।

मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार उसके पति और ससुराल पक्ष से उन्हें कोई शिकायत नहीं है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women jump into a well in Rajasthan with three children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे