उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी और घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शक है कि महिला की जहर खाने से मौत हुई है और उसके परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि मीना (30) नामक महिला का का शव आज सुबह उसके घर में मिला है, उसका पति बंटी प्लंबर का काम करता है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि महिला की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।