Gangster Mukhtar Ansari Death Update: 'दंगों में खुली जीप में घूमता था मुख्तार अंसारी', 20 साल पहले उसका भय का साम्राज्य चरम पर था

By धीरज मिश्रा | Published: March 29, 2024 11:35 AM2024-03-29T11:35:46+5:302024-03-29T13:18:46+5:30

Krishnanand Rai Murder Mukhtar Ansari: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत पर पूर्व डीएसपी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि साल 2004 में यानि की आज से 20 साल पहले मुख्तार अंसारी के भय का साम्राज्य चरम पर था।

Gangster Mukhtar Ansari DSP Shailendra Singh 20 years ago, in 2004, Mukhtar Ansari empire was at its peak | Gangster Mukhtar Ansari Death Update: 'दंगों में खुली जीप में घूमता था मुख्तार अंसारी', 20 साल पहले उसका भय का साम्राज्य चरम पर था

Photo credit twitter

Highlights20 साल पहले मुख्तार अंसारी के भय का साम्राज्य चरम पर थागैंगस्टर को मुलायम सरकार का संरक्षण प्राप्त थामुलायम सरकार किसी भी कीमत पर इसे बचाना चाहती थी

Krishnanand Rai Murder Mukhtar Ansari: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत पर पूर्व डीएसपी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि साल 2004 में यानि की आज से 20 साल पहले मुख्तार अंसारी के भय का साम्राज्य चरम पर था। गैंगस्टर को सरकार का संरक्षण प्राप्त था। यही वजह है कि वह मऊ में हुए दंगों में खुली जीप में घूमता था। जहां कर्फ्यू लगा हुआ था। किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि उसके खिलाफ बोल दें।

कार्रवाई की बात तो छोड़ दीजिए। उस समय मैंने एक लाइट मशीन गन बरामद की थी, इससे पहले कोई बरामदगी नहीं हुई थी। आज 20 साल बाद भी कोई गन बरामद नहीं हुई। मैंने उस पर पोटा भी लगाया। मैंने तब स्टैंड लिया कि यह गलत है और इसे जेल जाना होगा। लेकिन, मुलायम की सरकार किसी भी कीमत पर इसे बचाना चाहती थी।

उन्होंने अधिकारियों पर दबाव डाला, आईजी-रेंज, डीआईजी और एसपी-एसटीएफ का तबादला कर दिया गया, यहां तक कि मुझे 15 के भीतर इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। लेकिन मैंने अपने इस्तीफे में अपना कारण लिखा और जनता के सामने रखा कि यह वही सरकार है जिसे आपने चुना था, जो माफियाओं को संरक्षण दे रही है और उनके आदेश पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि पुलिस की ड्यूटी है कि ऐसे असमाजिक तत्वों को रोका जाए जो जनता के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले भी मैं अपनी ड्यूटी कर रहा था। मुझे किसी के एहसान की जरूरत नहीं हैं। लेकिन मुझ पर दबाव बनाया गया। उस दौरान जो भी ईमानदारी से काम करना चाहता था, उन पर दबाव बनाया गया।

इसलिए मैंने सोचा कि अब तो मैं माफियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले सकता हूं। इसलिए मैंने इस्तीफा दिया। क्योंकि मैं जनता को बताना चाहता था कि यह भी एक पक्ष है और इस पक्ष को जनता भी देखें कि उन्होंने किन्हें सरकार में बैठने का मौका दिया है। 

Web Title: Gangster Mukhtar Ansari DSP Shailendra Singh 20 years ago, in 2004, Mukhtar Ansari empire was at its peak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे