महिसागर नदी में डूबने से महिला, उसके बेटे और भतीजे की मौत

By भाषा | Updated: November 21, 2021 22:52 IST2021-11-21T22:52:45+5:302021-11-21T22:52:45+5:30

Woman, her son and nephew die due to drowning in Mahisagar river | महिसागर नदी में डूबने से महिला, उसके बेटे और भतीजे की मौत

महिसागर नदी में डूबने से महिला, उसके बेटे और भतीजे की मौत

वडोदरा, 21 नवंबर गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी में नहाने के दौरान रविवार को एक महिला, उसके 10 साल के बेटे और 12 साल के भतीजे की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक घटना जिले के पादरा तालुका के कराखड़ी गांव के पास हुई। मृतकों की पहचान ज्योति व्यास (40), उसके बेटे अभय (10) और भतीजे मितेश (12) के रूप में की गयी है।

वाडु पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ ज्योति व्यास ने दोनों बच्चों के साथ पास के एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद स्नान करने के लिए नदी में प्रवेश किया और कुछ देर में ही डूब गए। स्थानीय लोगों ने ज्योति और उसके बेटे के शव को बाहर निकाल लिया, लेकिन मितेश के शव को खोजने और निकालने के लिए एक बचाव दल को बुलाया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मितेश के शव को बाहर निकाला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman, her son and nephew die due to drowning in Mahisagar river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे