अंतरजातीय विवाह करने के बाद महिला को प्रताड़ित किया, मामला दर्ज
By भाषा | Updated: November 24, 2021 23:41 IST2021-11-24T23:41:54+5:302021-11-24T23:41:54+5:30

अंतरजातीय विवाह करने के बाद महिला को प्रताड़ित किया, मामला दर्ज
जींद (हरियाणा), 24 नवंबर अंतरजातीय प्रेम विवाह करने के बाद महिला को प्रताड़ित करने और उसे जातिसूचक गालियां देने को लेकर जुलाना थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने, एससी/एसटी कानून सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जुलाना निवासी अनुसूचित जाति की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने 2018 में गांव नंदगढ़ निवासी प्रदीप से अंतरजातीय विवाह किया था। शादी के बाद उसने एक बेटी को भी जन्म दिया। बाद में प्रदीप तथा उसके परिजनों का व्यवहार बदल गया और वे उसे जातिसूचक गालियां देकर उसका अपमान करने लगे।
शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि ससुराल में अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी और उसे बंधक बना कर भी रखा जाता रहा। उसने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन परिवार में समझौता करा दिया जाता था।
उसमें कहा गया है कि गत दो जुलाई को उसके साथ सुसराल के लोगों ने मारपीट की और आठ सितंबर तक उसे कमरे में बंधक बना कर रखा गया। किसी तरह वह सुसराल से निकल कर अपने मायके पहुंची। जिन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
जुलाना थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति प्रदीप, ससुर जयकिशन, सास सरोज के खिलाफ मारपीट करने, एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।