महिला ने प्रेमी के अपहरण के लिये आपराधिक गिरोह को दिया ठेका, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 21, 2021 16:53 IST2021-06-21T16:53:11+5:302021-06-21T16:53:11+5:30

Woman gives contract to criminal gang for kidnapping of lover, arrested | महिला ने प्रेमी के अपहरण के लिये आपराधिक गिरोह को दिया ठेका, गिरफ्तार

महिला ने प्रेमी के अपहरण के लिये आपराधिक गिरोह को दिया ठेका, गिरफ्तार

कोल्लम (केरल), 21 जून दक्षिण केरल के कोल्लम जिले में कथित रूप से शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर प्रेमी और उसके दोस्त के अपहरण व उत्पीड़न के लिये आपराधिक गिरोह को भाड़े पर लेने के लिये सोमवार को 30 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला लिंसी लॉरेंस और एक कुख्यात गिरोह के सदस्यों अंबू (33) व आनंदु प्रसाद (21) को कथित रूप से गौतम कृष्ण और उसके मित्र विष्णु प्रसाद (22) के अपहरण व उत्पीड़न के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि महिला को एक स्थानीय अस्पताल से गिरफ्तार में लिया गया, जहां वह कोविड के बाद इलाज के नाम पर भर्ती थी।

पहले से विवाहित और दो बच्चों की मां लॉरेंस का कृष्ण के साथ प्रेम संबंध था, जो एक साल से यहां एक माइक्रो-फाइनेंस संस्थान में काम करता है। लॉरेंस की शादी की मांग ठुकराए जाने के बाद दोनों के संबंधों में खटास आ गई। इसके बाद महिला ने कथित रूप से उसके अपहरण के लिये वरकला में स्थित आपराधिक गिरोह से संपर्क किया।

पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने कथित रूप से 14 जून को गौतम कृष्णा के दोस्त विष्णु का एक कार में अपहरण कर उसकी पिटाई की और विष्णु को बुलाने के लिये कहा। अपराधियों ने दोनों की पिटाई के अलावा उनके मोबाइल फोन भी छीन लिये।

एक पुलिस अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''प्रेमी और उसके दोस्त ने विभिन्न कारणों का हवाला देकर आरोपी महिला से 8-9 लाख रुपये लिये थे। जब गौतम कृष्ण शादी के अपने वादे से मुकर गया तो महिला ने आपराधिक गिरोह का इस्तेमाल कर उसे सबक सिखाने का फैसला किया।''

उन्होंने कहा कि युवकों की शिकायत के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर यहां एक अदालत में पेश किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman gives contract to criminal gang for kidnapping of lover, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे