नोएडा (उप्र), चार अगस्त नोएडा में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 8 में रहने वाली एक महिला की मंगलवार रात को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि सेक्टर 8 में रहने वाली ममता देवी (18 वर्ष) पत्नी अभिषेक की बीती रात को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।