दिल्ली के जनकपुरी में इमारत से गिरकर महिला की मौत

By भाषा | Updated: December 26, 2020 20:47 IST2020-12-26T20:47:03+5:302020-12-26T20:47:03+5:30

Woman dies after falling from building in Janakpuri, Delhi | दिल्ली के जनकपुरी में इमारत से गिरकर महिला की मौत

दिल्ली के जनकपुरी में इमारत से गिरकर महिला की मौत

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में डीडीए की एक इमारत की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद शनिवार को 32 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि महिला की पहचान जनकपुरी के वीरेंद्र नगर की रहने वाली स्नेहदीप कौर के रूप में हुई। बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) डिग्री धारक कौर यहां एक निजी स्कूल में पढ़ाती थीं।

पुलिस ने कहा कि कौर के शव के पास उसका दो पेज का रिज्यूमे भी मिला, जिससे पता चलता है कि वह नौकरी की तलाश में थी। पुलिस तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि फोटोकॉपी कराने के लिए वह सुबह घर से निकली थी।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया कि उन्हें जनकपुरी थाने में फोन आया कि डीडीए बिल्डिंग नंबर पांच की ऊपरी मंजिल से एक महिला गिर गई है। मौके पर पहुंचने पर महिला पहली मंजिल पर मृत पड़ी मिली और उसके सिर से खून बह रहा था।

डीसीपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल स्थित मुर्दाघर में भेज दिया गया है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman dies after falling from building in Janakpuri, Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे