महिला आयोग की अध्यक्ष ने उप्र के डीजीपी से मुलाकात कर महिला सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: January 20, 2021 20:09 IST2021-01-20T20:09:58+5:302021-01-20T20:09:58+5:30

Woman Commission Chairman met UP DGP and discussed issues of women safety | महिला आयोग की अध्यक्ष ने उप्र के डीजीपी से मुलाकात कर महिला सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की

महिला आयोग की अध्यक्ष ने उप्र के डीजीपी से मुलाकात कर महिला सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 20 जनवरी राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी से मुलाकात की और राज्य में महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

आयोग की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि रेखा शर्मा ने 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच उप्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित शिकायतों के संदर्भ में जानकारी हासिल की।

महिला आयोग ने कहा, ‘‘अपने उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान रेखा शर्मा ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की और उनके साथ महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों एवं लंबित शिकायतों को लेकर चर्चा की।’’

बयान में कहा गया है कि रेखा ने उन लंबित मुद्दों का उल्लेख किया जिनके बारे में पुलिस से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

आयोग के मुताबिक, डीजीपी ने महिला आयोग की अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि पुलिस अधिकारियों को महिलाओं के मुद्दों को लेकर संवेदनशील बनाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रयास किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman Commission Chairman met UP DGP and discussed issues of women safety

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे