श्रीनगर, पांच अप्रैल श्रीनगर में यहां एक मोहल्ले में आग लगने से एक महिला और उसके बेटे की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि हफ्त चिनार में एक घर में रविवार रात आग लग गई। इस घटना में छह घर जल गए।
उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय एक महिला और उसके छह वर्षीय बेटे को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।