जयपुर, दो दिसंबर राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर कथित आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि गिढा थाना क्षेत्र के बेरी गांव में बुधवार को एक महिला ने जहरीला पदार्थ पहले अपने पुत्र और पुत्री को दिया और उसके बाद स्वयं ने उसका सेवन करके कथित आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि महिला की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई जबकि पुत्र ने बुधवार को बाड़मेर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान और पुत्री ने बृहस्पतिवार को जोधपुर ले जाने के दौरान दम तोड दिया।
गिढा के थानाधिकारी जयराम ने बताया कि महिला के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। जयराम के अनुसार जब महिला ने अपने बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ का सेवन किया उस समय घर के अन्य सदस्य काम पर गये हुए थे, वह घर में अपने दोनो मासूम बच्चों के साथ अकेली थी। पोस्टमार्टम के लिये शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चंपा देवी (25), उसके बेटे कैलाश (5) और बेटी पुष्पा (2) के रूप में की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।