किसान विरोधी कानूनों को इसी समय वापस लिया जाए: ममता बनर्जी

By भाषा | Updated: January 11, 2021 13:23 IST2021-01-11T13:23:02+5:302021-01-11T13:23:02+5:30

Withdrawal of anti-farmer laws at this time: Mamta Banerjee | किसान विरोधी कानूनों को इसी समय वापस लिया जाए: ममता बनर्जी

किसान विरोधी कानूनों को इसी समय वापस लिया जाए: ममता बनर्जी

कोलकाता, 11 जनवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र पर नये कृषि कानूनों को लेकर निशाना साधते हुए इन्हें वापस लेने की मांग की।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 55वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यह बात कही।

शास्त्री के ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे को याद करते हुए बनर्जी ने कहा कि किसान देश के नायक हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उन्होंने हमें ‘जय जवान, जय किसान’ का प्रेरणादायी नारा दिया था। हमें हमारे किसान भाइयों-बहनों पर गर्व है। किसान हमारे देश के नायक हैं। केंद्र को किसान विरोधी कानूनों को अभी वापस लेना चाहिए।’’

बनर्जी नये कृषि कानूनों के खिलाफ मुखर रही हैं जिनके विरुद्ध किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी प्रदर्शन को समर्थन जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Withdrawal of anti-farmer laws at this time: Mamta Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे