Bangalore is the most devastated Indian district: दक्षिण राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू और पूरे जिले में अभी कोरोना के करीब डेढ़ लाख एक्टिव केस हैं। यह आकड़ा भारत के दूसरे शहरों की तुलना में काफी अधिक है। शहर की हालत देखते हुए कर्नाटक कोविड-19 टास्क एडवाइजरी कमेटी ने अनुरोध किया है कि राज्य सरकार कड़ी पाबंदियां लगाए।
शहर में 14 दिन का लॉकडाउन लगाने की अपील भी की जा रही है। समिति के सदस्यों ने सरकार को संकट से बचने के लिए बिस्तरों की संख्या को बढ़ाने की भी सलाह दी है। सरकार ने शहर की स्थिति पर चिंता जताते हुए जल्द से जल्द इससे निपटने की तैयारी शुरू करने की बात कही है। बेंगलुरु के कई अस्पतालों ने कोविड -19 के रोगियों के लिए ‘नो आईसीयू बेड’ अवेलेबल’ के बोर्ड को प्रदर्शित किया है। बेंगलुरु में वर्तमान में 1, 49, 624 सक्रिय मामले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को बताया गया कि कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में से 74.15 फीसदी मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कुल दस राज्यों से हैं। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,46,786 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 पर पहुंच गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इन आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2,624 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,89,544 हो गई है।
मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘देश में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों में से 74.15 फीसदी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान से हैं।’’ उपचाराधीन 66.66 फीसदी मरीज महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात और केरल से हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में लोगों को कोविड-19 की 13.83 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।