लाइव न्यूज़ :

ओमीक्रोन वेरिएंट से भारत में आएगी कोरोना की तीसरी लहर? विशेषज्ञों ने कहा- 6 से 8 हफ्तों में दिख सकता है असर

By विनीत कुमार | Published: December 05, 2021 9:07 AM

भारत के तीन राज्यों में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ओमीक्रोन की वजह से भारत में कोरोना की तीसरी लहर आएगी, जानिए एक्सपर्ट क्या कहते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक सहित गुजरात और महाराष्ट्र में अभी तक मिले हैं ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले।भारत में चार ओमीक्रोन मामले में से तीन बाहरी देशों से आने वालों से संबंधित, एक स्थानीय मामला।एक्सपर्ट के मुताबिक भारत में अगर ओमीक्रोन फैलता है तो इसका असर 6 से 8 हफ्तों में दिख सकता है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के 'ओमीक्रोन' वेरिएंट के चार मामले सामने आने के बाद इसके फैलाव का खतरा बढ़ गया है। पिछले एक हफ्ते से भी कम समय में ये चारों मामले मिले हैं। इसमें कर्नाटक में दो सहित महाराष्ट्र और गुजरात में एक-एक केस शामिल हैं। ऐसे में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या ओमीक्रोन भारत में कोरोना की तीसरी लहर की वजह बन सकता है?

ओमीक्रोन भारत में ला सकता है कोरोना की तीसरी लहर?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने कहा कि अभी ओमीक्रोन को लेकर काफी कुछ पता नहीं है। ऐसे में बहुत ज्यादा बेचैन होने की जरूरत नहीं है लेकिन नजर रखना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन पर अभी और स्टडी करने की जरूरत है कि अगले कुछ हफ्तों में क्या फैलाव के मामले में यह डेल्टा वेरिएंट को पीछे छोड़ सकता है। गौरतलब है कि भारत में दूसरी लहर के लिए डेल्टा वेरिएंट ही जिम्मेदार था।  

ओमीक्रोन का खतरा, अगले छह से 8 हफ्ते अहम

शशांक जोशी के मुताबिक अगले छह से आठ हफ्ते बेहद अहम रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये देखना होगा कि आने वाले दिनों में ओमीक्रोन वेरिएंट भारत में कैसा प्रभाव दिखाता है। अगर ओमीक्रोन वेरिएंट फैलता है तो अगले कुछ हफ्तों में इसका असर दिख सकता है।

डॉ जोशी ने कहा, 'भारत में अभी ज्यादातर ओमीक्रोन के केस यात्रा से जुड़े हैं। दक्षिण अफ्रीका से इतर अन्य देशों में ओमीक्रोन के मामले की स्टडी करनी होगी जो पहली यात्रा के बाद फैला होगा। इससे हमें बेहतर समझ बनाने में मदद मिलेगी।'

टास्क फोर्स के एक अन्य सदस्य डॉ राहुल पंडित के मुताबिक ओमीक्रोन से निपटने के लिए वापस आधारभूत कामों की ओर लौटना होगा। इसमें ट्रेसिंग, टेस्टिंग और इलाज शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'हमने पहले देखा है कि नया वेरिएंट आने के बाद इसके मामले बढ़ने में एक से दो महीने लगते हैं।'

बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

वहीं, कल्याण डोंबिवली नगर निगम आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी ने कहा कि लोगों को अनिवार्य रूप से घर से बाहर फेस मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों का पालन करना चाहिए। 

बता दें कि देश में चौथा ओमीक्रोन का मामला महाराष्ट्र के डोंबिवली से ही आया है। शख्स की उम्र 33 साल है और वह 24 नवंबर को दुबई, दिल्ली होते हुए दक्षिण अफ्रीका से मुंबई लौटा है।

टॅग्स :ओमीक्रोन (B.1.1.529)कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाDeltaमहाराष्ट्र में कोरोनाबी.1.1529
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वCovid-19 का एक बार फिर मंडराता खतरा! सिंगापुर में 1 हफ्ते में केस हुए दोगुना, एडवाइजरी जारी

भारतकोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन से भी साइड इफेक्ट्स का हुआ खुलासा- रिपोर्ट

भारतPM Narendra Modi Interview: "हमने कोविड वैक्सीन बनाकर न सिर्फ अपने नागरिकों को दिया बल्कि विदेशों में भी भेजा", पीएम मोदी ने महामारी की भयावह चुनौती पर कहा

विश्वएस्ट्राजेनेका ने वैश्विक स्तर पर वापस ली कोविड वैक्सीन, बताया ये कारण: रिपोर्ट

बॉलीवुड चुस्कीक्या श्रेयस तलपड़े को कोविड वैक्सीन के कारण आया हार्ट अटैक? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: यूपी की 41 सीटों पर भाजपा को इंडिया गठबंधन की चुनौती, सपा-कांग्रेस का जातिगत फार्मूला बनता जा रहा भाजपा की परेशानी

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...

भारतSwati Maliwal case: 'आप' ने 13 मई को पीसीआर कॉल डिटेल्स लीक करने में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा

भारत20 मई से संसद की सुरक्षा पूरी तरह होगी CISF के हवाले होगी, 3,317 जवान रहेंगे मुस्तैद, 'ब्लैक कैट' कमांडो के साथ प्रशिक्षण लिया