'क्या अग्निवीर सैनिक देश की सही से सुरक्षा कर पाएंगे?' कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे सवाल

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 23, 2023 06:07 PM2023-10-23T18:07:49+5:302023-10-23T18:08:55+5:30

कांग्रेस मुख्यालय में गावते अक्षय लक्ष्मण को श्रद्धांजलि देने के बाद कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के प्रमुख सेवानिवृत्त कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा प्रणाली के साथ बार-बार खिलवाड़ कर रही है।

Will Agniveer soldiers be able to protect the country properly? Congress asked to Modi government | 'क्या अग्निवीर सैनिक देश की सही से सुरक्षा कर पाएंगे?' कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे सवाल

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकांग्रेस ने एक बार फिर सेना की नई भर्ती नीति योजना अग्निपथ पर सवाल उठाए अग्निवीर रहे अक्षय लक्ष्मण गावटे की मृत्यु के बाद खोला मोर्चापूछा- सैनिकों और देश के लिए घातक 'अग्निपथ स्कीम' को क्यों लागू किया गया?

नई दिल्ली: भारतीय सेना में अग्निवीर रहे अक्षय लक्ष्मण गावटे की मृत्यु के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर सेना की नई भर्ती नीति योजना अग्निपथ पर सवाल उठाए हैं। अग्निवीर (संचालक) गावते अक्षय लक्ष्मण पहले अग्निवीर हैं जिन्होंने ऑपरेशन में अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्हें दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में तैनात किया गया था।

कांग्रेस मुख्यालय में गावते अक्षय लक्ष्मण को श्रद्धांजलि देने के बाद कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के प्रमुख सेवानिवृत्त कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा प्रणाली के साथ बार-बार खिलवाड़ कर रही है।

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दा है कि क्या अग्निवीर 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद युद्ध क्षेत्र के बेहतर सिपाही बन पाते हैं? रेगुलर आर्मी के सिपाही कई वर्षों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद हर परिस्थिति के लिए एक बेहतर सिपाही बन पाते हैं। लेकिन 6 महीने की ट्रेनिंग वाले अग्निवीर से क्या हम यह उम्मीद रखें कि वह हर स्थिति के लिए वेलट्रेंड सिपाही होगा! यह एक बड़ा सवाल है?

सेवानिवृत्त कर्नल रोहित चौधरी ने आगे कहा, "जैसे-जैसे अग्निवीर सैनिकों की शहादत हमारे सामने आ रही हैं, अग्निपथ योजना पर सवाल उठ रहे हैं। आर्मी ने पॉलिसी लेटर को चेंज करते हुए बताया है कि अग्निवीर सैनिकों को संवेदनशील और बेहद कठिन परिस्थितियों में तैनात नहीं किया जा सकता। क्या इन पाबंदियों के साथ हम देश की सरहदों को महफूज रख पाएंगे? क्या अग्निवीर सैनिक देश की सही से सुरक्षा कर पाएंगे?"

कांग्रेस ने मोदी सरकार से कुछ सवाल भी पूछे। सेवानिवृत्त कर्नल रोहित चौधरी ने कहा, "युवाओं, सैनिकों और देश के लिए घातक 'अग्निपथ स्कीम' को क्यों लागू किया गया? मोदी जी, आपने अपनी ही सेना में भेदभाव की स्थिति क्यों पैदा की? यूनिटों में अग्निवीरों को '4 साला' (यानी ये सेना में केवल 4 साल के लिए हैं) कहा जा रहा है। अग्निवीरों की शहादत को सम्मान देना और उनके परिवारों की देखभाल देश की जिम्मेदारी है, इसलिए इन्हें रेगुलर सैनिकों की तरह ही सम्मान दिए जाए।"

Web Title: Will Agniveer soldiers be able to protect the country properly? Congress asked to Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे