अखिलेश ने 2013 के कुम्भ मेले में संगम में डुबकी क्यों नहीं लगाई थी- केशव
By भाषा | Updated: September 18, 2021 21:36 IST2021-09-18T21:36:58+5:302021-09-18T21:36:58+5:30

अखिलेश ने 2013 के कुम्भ मेले में संगम में डुबकी क्यों नहीं लगाई थी- केशव
प्रयागराज, 18 सितंबर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अब्बाजान वाले बयान का बचाव करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सपा प्रमुख मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते रहे हैं, लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति को जब देश-प्रदेश की जनता ने तमाचा लगाया तो वह डर गए।
शनिवार को यहां एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अखिलेश यादव से मेरा सवाल है कि 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने से पहले वह कब मंदिर गए थे। 2013 में मैं विधायक था और कुम्भ का मेला इसी प्रयागराज में लगा था और अखिलेश मुख्यमंत्री थे। संगम में डुबकी लगाने वह क्यों नहीं आए थे।’’
विभिन्न पार्टियों द्वारा प्रदेश में प्रबुद्ध सम्मेलन करने को लेकर मायावती के बयान पर मौर्य ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी सभी जातियों के प्रबुद्ध लोगों का सम्मेलन कर रही है, लेकिन इनका (बसपा) सम्मेलन जातीय आधार पर हो रहा है। भाजपा ने इस राज्य को जातीयता से मुक्त कराया है और अब प्रदेश जातिवाद की ओर नहीं जाना चाहता।’’
उत्तर प्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘‘गड्ढामुक्ति एक सतत अभियान है और हर सड़क की एक आयु होती है। जो गड्ढे हमें ज्यादा भरने पड़े थे वे सपा बसपा के पाप के गड्ढे थे। गड्ढामुक्ति हर वर्ष चलने वाला एक अभियान है और बारिश होने पर गड्ढे बनते हैं। 15 सितंबर से 15 नवंबर तक पीडब्लूडी की 60,000 किलोमीटर सड़कें गड्ढामुक्त की जाएंगी।’’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में पार्टी अगला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है और 2022 के चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में विधायक अपना नेता चुनेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।