पीएम मोदी की ‘खिचड़ी सरकार’ कटाक्ष पर शशि थरूर का पलटवार, बीमार पड़ने पर होती है ‘खिचड़ी’ की जरूरत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 5, 2019 18:00 IST2019-05-05T18:00:51+5:302019-05-05T18:00:51+5:30

थरूर ने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के नेतृत्व में नई गठबंधन सरकार बनेगी। मोदी की ‘महामिलावट’ टिप्पणी पर, कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा को जब भी ‘बैकफुट’ पर डाला गया है, वह इस तरह की बातों पर उतर आती है फिर चाहे वह लोगों पर ‘‘राष्ट्र विरोधी’’ का लेबल चिपकाने के लिए ‘‘टुकड़े टुकड़े गैंग’’ का जुमला हो या उनके नजरिये से सहमति नहीं रखने वालों को पाकिस्तान भेजने की बात।

Why a “khichdi government” may be the best cure for the ills inflicted on the nation by the BJP Government! | पीएम मोदी की ‘खिचड़ी सरकार’ कटाक्ष पर शशि थरूर का पलटवार, बीमार पड़ने पर होती है ‘खिचड़ी’ की जरूरत

पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे कोई शक नहीं कि देश 23 मई को भाजपा को बाहर का दरवाजा दिखाकर हमारे देश की राजनीतिक बीमारी का अच्छी तरह से इलाज करेगा।’’

Highlightsथरूर ने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के नेतृत्व में नई गठबंधन सरकार बनेगी।उन्होंने कहा कि भाजपा यह धारणा पाले है कि भारतीय मतदाता ‘‘अच्छे दिन’’ का वादा भूल जाएंगे कि ये दिन कभी नहीं आए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं की ‘‘खिचड़ी सरकार’’ की टिप्पणी पर कहा कि जब आप बीमार होते हैं, आपको ‘खिचड़ी’ की जरूरत होती है। थरूर ने ‘खिचड़ी’ के संदर्भ में कहा कि देश भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर देश की ‘‘राजनीतिक बीमारी’’ का ‘‘अच्छी तरह से इलाज’’ करेगा।

थरूर ने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के नेतृत्व में नई गठबंधन सरकार बनेगी। मोदी की ‘महामिलावट’ टिप्पणी पर, कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा को जब भी ‘बैकफुट’ पर डाला गया है, वह इस तरह की बातों पर उतर आती है फिर चाहे वह लोगों पर ‘‘राष्ट्र विरोधी’’ का लेबल चिपकाने के लिए ‘‘टुकड़े टुकड़े गैंग’’ का जुमला हो या उनके नजरिये से सहमति नहीं रखने वालों को पाकिस्तान भेजने की बात।



पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी को गुमराह करने की राजनीति करने तथा विभाजनकारी एवं अंधराष्ट्रवादी बातें करने में महारथ हासिल है और उन्हें सत्ता के अपने विनाशकारी रिकार्ड को देखते हुए ये सब करना पड़ रहा है।’’

राष्ट्रवाद को लेकर भाजपा के विमर्श पर उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी खुद सेना का राजनीतिकरण करने या खुद को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के एकमात्र सक्षम संरक्षक के रूप में पेश करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा यह धारणा पाले है कि भारतीय मतदाता ‘‘अच्छे दिन’’ का वादा भूल जाएंगे कि ये दिन कभी नहीं आए।

थरूर ने कहा, ‘‘जब भाजपा समर्थक ‘महामिलावट’ की बात करते हैं या कहते हैं कि दूसरी गठबंधन सरकार ‘खिचड़ी’ होगी तो मैं जवाब देना चाहूंगा कि जब आप बीमार होते हैं तभी आपको खिचड़ी की जरूरत पड़ती है। ’’ पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे कोई शक नहीं कि देश 23 मई को भाजपा को बाहर का दरवाजा दिखाकर हमारे देश की राजनीतिक बीमारी का अच्छी तरह से इलाज करेगा।’’

उल्लेखनीय है कि झारखंड के कोडरमा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने पिछले सप्ताह कहा था कि विपक्ष का ‘मिशन महामिलावट’ केन्द्र में ‘‘खिचड़ी’’ सरकार बनाने का इच्छुक है जिसका लगाम कांग्रेस के हाथों में रहेगा। थरूर तिरूवनंतपुरम लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और इस सीट पर 23 अप्रैल को मतदान हुआ था।



 

Web Title: Why a “khichdi government” may be the best cure for the ills inflicted on the nation by the BJP Government!