एमपी के चुनाव में वोटर को रास आई किसकी स्कीम, राजनीतिक गुणा भाग में कौन सी योजना होगी गेमचेंजर, नतीजों से पहले जीत का दम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 20, 2023 08:50 PM2023-11-20T20:50:35+5:302023-11-20T20:53:51+5:30
चुरहट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा की लाडली बहन योजना का असर हुआ है.. लेकिन सिर्फ दो फीसदी वोट का अंतर आएगा। बीजेपी को सिर्फ दो फीसदी वोटो का फायदा पहुंचता हुआ नजर आ रहा है।
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदाता ने अपना फैसला सुना दिया है और अब इंतजार नतीजों का है लेकिन 17 नवंबर को हुई 76 फीसदी से ज्यादा की वोटिंग किस पार्टी को फायदा पहुंचाएगी इसको लेकर कयासों के साथ दावों का दौर तेज है बीजेपी के लाडली बहन योजना के गेम चेंजर बताने के दावों पर आज कांग्रेस नेता अजय सिंह का बड़ा बयान आया।
चुरहट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा की लाडली बहन योजना का असर हुआ है.. लेकिन सिर्फ दो फीसदी वोट का अंतर आएगा। बीजेपी को सिर्फ दो फीसदी वोटो का फायदा पहुंचता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस नेता अजय सिंह ने लाडली बहन का काउंटर अटैक प्लान ओल्ड पेंशन को बताया। अजय सिंह ने कहा की कांग्रेस की ओल्ड पेंशन लाडली बहन योजना का काउंटर अटैक है प्रदेश में बदलाव की बयार है और कांग्रेस सत्ता के सिहासन तक पहुंचेगी।
तो वहीं भाजपा ने कांग्रेस नेता अजय सिंह के वोटिंग गणित पर जवाबी हमला बोला है भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लगभग चार लाख कर्मचारी प्रभावित होंगे, लेकिन शिवराज सरकार के लाडली बहना योजना से एक करोड़ 31 लाख महिला सीधे प्रभावित हो रही है ऐसे में अजय सिंह का सियासी गणित बताता है कि कांग्रेस बीजेपी की लाडली बहन स्कीम से घबराई हुई है और महिलाओं का बड़ा वोट प्रतिशत बताता है कि बीजेपी पर महिला वोटरों का भरोसा बड़ा है।
महिला वोटिंग का समीकरण समझे तो, 2018 की तुलना में इस बार दो फीसदी महिला वोटिंग का प्रतिशत बड़ा है। 2018 में 74.03 फीसदी महिला वोटरों ने वोट का इस्तेमाल किया। इस बार 76.03 फीसदी महिलाओं ने वोटिंग की और इस बड़े प्रतिशत को लाडली बहन का असर माना जा रहा है। 2018 में 75.98 फ़ीसदी पुरुष वोट और 74.03 महिला वोट डले थे। 2023 में 78.1 फ़ीसदी पुरुष और 76.03 महिला वोटिंग हुई है। 2018 के मुकाबले कुल महिला वोट में 02.00 फीसदी कि वृद्धि दर्ज हुई है।
प्रदेश में कुल वोटर 5 करोड़ 60 लाख 83 हजार है इनमें पुरुष वोटर की संख्या 2 करोड़ 87 लाख 82 हजार है तो महिला वोटरों की संख्या 2 करोड़ 71 लाख से ज्यादा है। दरअसल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस ने महिलाओं पर फोकस करते हुए बड़े ऐलान किये।
कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना का ऐलान कर ₹1500 महीना देने और 500 में सिलेंडर देने का ऐलान किया तो बीजेपी ने लाडली बहन योजना लॉन्च कर 1250 रुपए हर महीने देने और गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने की शुरुआत की और यही वजह है कि अब प्रदेश में हुई वोटिंग का सियासी गुणा भाग तेज है। मतलब साफ है कि प्रदेश के चुनाव में लाडली बहन योजना गेम चेंजर बनेगी या फिर कांग्रेस का काउंटर अटैक ओल्ड पेंशन स्कीम उसे फायदा पहुंचाएगा. यह नतीजों के बाद सामने आएगा।
रिपोर्टर - अनुराग श्रीवास्तव