लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी के लिए WHO ने की PM मोदी की तारीफ, कहा-भारत सरकार की कार्रवाई से हुआ प्रभावित

By स्वाति सिंह | Updated: March 17, 2020 16:15 IST

अमेरिका स्थित यूएसए इंडिया चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स (यूएसएआईसी) ने कोरोना से निपटने के लिये दक्षेस देशों के साथ बनाई गई मोदी की कार्य योजना की प्रशंसा की है।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस से निपटने की तैयारी के लिए WHO ने की पीएम मोदी की तारीफ है WHO ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रतिबद्धता बहुत प्रभावशाली रही है।

भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधि हेंक बेकेडम ने आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) के साथ कोरोना वायरस को लेकर बैठक की। इस बैठक के बाद कोरोनो वायरस से निपटने के लिए भारत की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम की तारीफ की गई है।

हेंक बेकेडम ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, मैं भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रतिबद्धता से बहुत प्रभावित हुआ हूं। यह एक कारण है कि भारत कोरोना वायरस को लेकर अभी भी काफी अच्छा कर रहा है। मैं बहुत प्रभावित हूं कि सभी संक्रमित लोगों को इकट्ठा कर लिया गया है।

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हमारे पास भारत में और विशेष रूप से आईसीएमआर और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में बहुत अच्छी शोध क्षमता है। वे वायरस की पहचान करने में सक्षम हो गए हैं, अब भारत अनुसंधान समुदाय का हिस्सा बना रहेगा।

वहीं, अमेरिका स्थित यूएसए इंडिया चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स (यूएसएआईसी) ने कोरोना से निपटने के लिये दक्षेस (SAARC) देशों के साथ बनाई गई मोदी की कार्य योजना की प्रशंसा की है।

समूह ने कहा है कि ऐहतियाती कदम उठाने को लेकर बनाई गई यह रणनीति इस अभूतपूर्व स्थिति से निपटने के लिये एक शानदार पहल है। मोदी ने रविवार को दक्षेस देशों के सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कोविड-19 आपात कोष बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसके लिये शुरुआत में भारत ने एक करोड़ अमेरिकी डॉलर देने की पेशकश की है। मोदी ने जोर देकर कहा कि महामारी से निपटने का सबसे अच्छा तरीका एक साथ आना होगा । 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद में मोदी के अलावा श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य ममलों पर विशेष सहायक जफर मिर्जा शामिल हुए। यूएसए इंडिया चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स (यूएसएआईसी) के करुण रिषी ने कहा, '' नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिए दक्षेस नेताओं के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के विचार और उनकी कार्य योजना प्रशंसनीय है। ऐहतियाती कदम उठाने को लेकर बनाई गई यह रणनीति इस अभूतपूर्व स्थिति से निपटने के लिये एक शानदार पहल है।'' 

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस अबतक 135 देशों और क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले चुका है। इससे अबतक 6500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 169,000 लोग संक्रमित हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यरमेश ठाकुर का ब्लॉग: आधुनिक जीवनशैली से भी बढ़ रहे हैं नेत्र रोग

स्वास्थ्यतो हर साल बच सकती हैं 1.5 करोड़ जानें?, क्या आप सभी हैं तैयार, हमें करना होगा ये काम, लांसेट रिपोर्ट में अहम खुलासा

स्वास्थ्यविश्व हृदय दिवसः ताकि दुरुस्त रहे हमारे हृदय की धड़कन, मौत का आंकड़ा 23.4 प्रतिशत दर्ज

स्वास्थ्यकेरल में अलर्ट, 'मस्तिष्क भक्षी अमीबा' से 19 लोगों की मौत, जानें प्रकोप से जुड़ी 5 अहम बातें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई