लाइव न्यूज़ :

"जब कांग्रेस नेता कुछ कहते हैं, तो वे करते हैं, आज हमने अपना वादा पूरा किया", राहुल गांधी ने कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना शुरू होने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 30, 2023 14:45 IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में 'गृह लक्ष्मी' योजना शुरू होने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता जब जनता से कुछ कहते हैं, तो वे उस काम को करते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस नेता जब जनता से कुछ कहते हैं, तो वे उस काम को जरूर करते हैंकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह बात कर्नाटक में 'गृह लक्ष्मी' योजना शुरू होने पर कही 'गृह लक्ष्मी' योजना में सिद्धारमैया सरकार बीपीएल परिवारों की महिला मुखिया को 2,000 रुपये देगी

मैसूरु:कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार ने बुधवार को अपने चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस द्वारा किए गए पांच चुनावी वादों में से एक 'गृह लक्ष्मी' योजना शुरू की। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता जब जनता से कुछ कहते हैं, तो वे उस काम को करते हैं। कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना शुरू करके अपना वादा पूरा किया है।

इस योजना की शुरूआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में शुरू हुई, जिसके तहत राज्य की सिद्धारमैया सरकार बीपीएल परिवारों की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता प्रदान करेगी। मैसूर में योजना के लॉन्चिंग पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज कर्नाटक की करोड़ों महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में 2000 रुपये की धनराशि मिली है।

उन्होंने कहा, "राज्य में चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक की जनता से पांच वादे किए थे। हमने कहा था कि जब कांग्रेस पार्टी और उसके नेता कुछ कहते हैं, तो वे उस काम को जरूर करते हैं। आज जब हमने टैबलेट पर क्लिक किया तो करोड़ों महिलाओं को बैंक खाते में सीधे 2000 रुपये मिले हैं।"

राहुल ने आगे कहा, "राज्य में आज की तरह हर महीने करोड़ों महिलाओं को उनके बैंक खातों में सीधे 2000 रुपये राज्य सरकार की ओर से ट्रांसफर किये जाएंगे। हमने यहां के लोगों से कहा था कि चुनाव के बाद कर्नाटक में महिलाओं को बसों में यात्रा के लिए एक पैसा नहीं देना होगा। हमने इस योजना का नाम 'शक्ति' रखा गया और हमने इसे पूरा भी किया।"

कांग्रेस नेता ने कर्नाटक के पांच चुनावी वादों का जिक्र करते हुए कहा कि पांच में से चार योजनाएं महिलाओं के लिए बनाई गई है और इसके पीछे एक गहरी सोच है।

इस मौके पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी कल्याण योजना है। इसके जरिये कर्नाटक में 1.28 करोड़ महिला परिवार प्रमुखों को यह वित्तीय सहायता आज से सीधे उनके बैंक खातों में जमा होगी।

वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस संबंध में बीते मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार के पास उन पांच गारंटियों को लागू करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति है, जिनका वादा कांग्रेस ने राज्य में लोगों से किया था। उन्होंने कहा कि सभी पांच योजनाओं से राज्य के खजाने पर हर साल लगभग 50,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

इससे पहले कांग्रेस ने इस साल कर्नाटक में अपने चुनाव अभियान के दौरान कर्नाटक के लोगों के लिए पांच प्रमुख गारंटी की घोषणा की थी।

टॅग्स :राहुल गांधीकर्नाटककांग्रेसमल्लिकार्जुन खड़गेसिद्धारमैया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की