बंगाल: टीएमसी नेता ने कहा- लोगों के सवालों का जवाब देने में पार्टी कर रही मुश्किल स्थिति का सामना

By भाषा | Published: August 11, 2019 05:12 PM2019-08-11T17:12:31+5:302019-08-11T17:12:31+5:30

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं जीतने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने किशोर और आईपीएसी की सेवा लेने का फैसला किया था। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ‘‘कुछ लोग खुश हैं, लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो ‘कट मनी’, स्थानीय नेताओं के अहंकार एवं बदसलूकी तथा उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर हमसे सवाल कर रहे हैं। इन सवालों का जवाब देने में हमें मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।’’

West Bengal: TMC Leadaer says Party facing difficult situation to answer people | बंगाल: टीएमसी नेता ने कहा- लोगों के सवालों का जवाब देने में पार्टी कर रही मुश्किल स्थिति का सामना

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी। (फाइल फोटो)

तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री पश्चिम बंगाल में पार्टी के जनसंपर्क अभियान के लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं। हालांकि, उनमें से कई को ‘कट मनी’ और स्थानीय नेतृत्व के ‘अहंकार’ पर सवालों का जवाब देते नहीं बन रहा है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और उनकी कंपनी ‘इंडियन पॉलीटिकल एक्शन कमेटी’ (आईपीएसी) की सलाह पर तृणमूल कांग्रेस के 1,000 से अधिक नेता अगले 100 दिनों में 10,000 गांवों की यात्रा करेंगे, स्थानीय लोगों के साथ वक्त बिताएंगे और उनकी शिकायतों का निवारण करेंगे।

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं जीतने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने किशोर और आईपीएसी की सेवा लेने का फैसला किया था। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ‘‘कुछ लोग खुश हैं, लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो ‘कट मनी’, स्थानीय नेताओं के अहंकार एवं बदसलूकी तथा उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर हमसे सवाल कर रहे हैं। इन सवालों का जवाब देने में हमें मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।’’

जनसंपर्क अभियान में भाग लेने वाले पार्टी के नेताओं एवं मंत्रियों में रवींद्रनाथ घोष, ज्योतिप्रियो मलिक, अब्दुर रजाक मुल्ला शामिल हैं। पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा, ‘‘कई सारे लोगों ने हमसे पूछा कि हम भ्रष्ट और अहंकारी नेताओं को पार्टी से निकाल बाहर करने में क्यों हिचक रहे हैं? हम अपने अवलोकन को पार्टी नेतृत्व से साझा करेंगे।’’

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जून में पार्टी के पार्षदों को भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के खिलाफ और कट मनी या सरकारी योजनाओं का फायदा देने के एवज में लोगों से अवैध कमीशन लेने के खिलाफ भी आगाह किया था। मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों से लोगों के सीधे संपर्क करने के लिए हाल ही में एक टोल फ्री नंबर और वेबसाइट भी शुरू किया है।

Web Title: West Bengal: TMC Leadaer says Party facing difficult situation to answer people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे