लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली, टीएमसी सांसद सुनील मंडल और शुभेंदु अधिकारी सहित 11 विधायक भाजपा में शामिल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 19, 2020 19:46 IST

गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने पश्चिम मिदनापुर ज़िले के बेलिजुरी गांव में एक किसान के घर पर खाना खाया।

Open in App
ठळक मुद्देगृह मंत्री अमित शाह ने मिदनापुर के देवी महामाया मंदिर में पूजा की।पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव है।वीर शहीद खुदीराम बोस के जन्मस्थान पर आकर यहां की मिट्टी को कपाल पर लगाने का सौभाग्य मिला।

मिदनापुरः गृह मंत्री अमित शाह मिदनापुर के काॅलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। अमित शाहपश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। 

तृणमूल कांग्रेस सांसद सुनील मंडल, ममता बनर्जी की पार्टी के पांच विधायकों सहित 11 वर्तमान विधायक अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। एक पूर्व सांसद भी शामिल हैं। ये विधायक हैं शुभेंदु अधिकारी, तापसी मंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, शीलभद्र दत्ता, दीपाली बिस्वास, शुक्र मुंडा, श्यामपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बनश्री मैती।

गृह मंत्री ने कहा कि शुभेंदु भाई में नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, CPM सब पार्टी से अच्छे लोग आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़ रहे हैं। दीदी कहती है भाजपा दल-बदल कराती है। दीदी मैं आपको याद कराने आया हूं,जब आपने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल बनाई तो वो दल-बदल नहीं था?

पश्चिम बंगाल के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी विभिन्न दलों के 11 विधायकों और तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद के साथ शनिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा में शामिल हो गये। अधिकारी ने इस सप्ताह की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पद भी छोड़ दिया था। वह विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन अभी इसे स्वीकार नहीं किया गया है।

तृणमूल कांग्रेस सांसद सुनील मंडल ने भी भाजपा का दामन थाम लिया

बर्द्धमान पूर्व लोकसभा सीट से दो बार के तृणमूल कांग्रेस सांसद सुनील मंडल ने भी भाजपा का दामन थाम लिया। वह पिछले कुछ दिनों से मुखर तरीके से तृणमूल नेतृत्व के साथ अपने मतभेदों पर बोल रहे थे। भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में पांच तृणमूल कांग्रेस के हैं।

मेदिनीपुर के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विशाल रैली में तृणमूल कांग्रेस विधायक बनश्री मैती, शीलभद्रा दत्ता, बिस्वजीत कुंडू, शुक्र मुंडा और सैकत पांजा ने भाजपा का झंडा थामा। गाजोले सीट पर 2016 में माकपा के टिकट पर जीतने वाली विधायक दीपाली बिस्वास को भी भाजपा में शामिल कराया गया। वह 2018 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयी थीं।

पूर्व तृणमूल सांसद दशरथ तिर्की ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली

उन्होंने माकपा से विधानसभा की सदस्यता नहीं छोड़ी है। हल्दिया से माकपा विधायक तापस मंडल, तामलुक से भाकपा विधायक अशोक दिंडा और पुरुलिया से कांग्रेस विधायक सुदीप मुखर्जी भी भाजपा में शामिल हो गये। पूर्व तृणमूल सांसद दशरथ तिर्की ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली। पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस, वाम और कांग्रेस के कई जिला स्तर के नेता भी भाजपा के खेमे में आ गये।

गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल में भाजपा की रैली में कहा कि चुनाव आने तक ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस में केवल अकेली बचेंगी। ममता बनर्जी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है ।ममता बनर्जी अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाना सुनिश्चित करने के प्रयास में व्यस्त हैं।

गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह की मौजूदगी में टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी में भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। टीएमसी सांसद सुनील मंडल मौजूद हैं। इससे पहले अमित शाह शनिवार सुबह उत्तर कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के जन्मस्थल पर पहुंचे।

शाह ने कहा कि स्वामी जी ने अल्पआयु में ही भारत का ज्ञान, भारत की संस्कृति विश्वभर में दिग्विजय कराने का काम किया था। जब अमेरिका में उस समय सर्वधर्म सम्मेलन हुआ तब स्वामी जी ने अपने एक ही वाक्य से सनातन धर्म की विश्व बंधुत्व की व्याख्या को पूरी दुनिया को परिचित कराया था।

ये सौभाग्य का विषय है कि मैं उस जगह पर आया हूं जो न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागरूक करने की जगह है। यही वो स्थान है जहां भारत की आकाश गंगा के सबसे तेजस्वी तारे स्वामी विवेकानंद ने जन्म लिया था। उन्होंने कहा कि 19वीं सदी के महापुरुष के आदर्श आज की दुनिया में और भी प्रासंगिक हैं। पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी और भारत की संस्कृति तथा मूल्यों को विश्वभर में पहुंचाने के लिए उनकी सराहना की।

शाह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्वामी विवेकानंद ने भारत की संस्कृति, दृष्टिकोण और मूल्य विश्वभर में पहुंचाए। उन्होंने आध्यात्मिकता और आधुनिकता का मेल किया। उनकी जन्मस्थली पर आने के बाद मुझे महसूस हुआ कि उनके आदर्श आज की दुनिया में भी प्रासंगिक बने हुए हैं, बल्कि आज के समय में उनके आदर्शों की आवश्यकता कहीं अधिक है।’’

शाह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने जो मार्ग दिखाया है उससे न केवल भारत बल्कि पूरा विश्व समृद्धि के रास्ते पर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि शिकागो में अपने संबोधन में विवेकानंद ने राष्ट्र को ‘भारत माता’ के रूप में पूजने का आह्वान किया था। शाह ने कहा, ‘‘अंततोगत्वा देश को आजादी मिल गई।’’

उन्होंने विवेकानंद को देश के सबसे अधिक ऊर्जावान आध्यात्मिक नेताओं में से एक बताया जिन्होंने पूरे विश्व को भारत के दर्शन से परिचित करवाया। वाद्य यंत्र ढाक की तालों के बीच शाह सिमला स्ट्रीट स्थित विवेकानंद के पुश्तैनी घर पहुंचे। इसे संग्रहालय में बदल दिया गया है।

भाजपा की महिला इकाई की सदस्यों ने उनका स्वागत किया। शाह ने परिसर के बाहर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित करने के बाद उनके द्वारा उपयोग में लाई गई वस्तुएं देखीं। भाजपा नेता ने यहां संतों से बातचीत भी की।

क्षेत्रवाद की राजनीति करने से बाज आएं: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि क्रांतिकारी खुदीराम बोस पर बंगाल को जितना गर्व है, उतना ही गर्व पूरे भारत को है। शाह ने क्षेत्रवाद की “संकीर्ण” राजनीति करने वालों की आलोचना की। यहां स्थित बोस के पैतृक निवास पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शाह ने कहा कि जब बोस को 1908 में अंग्रेजों द्वारा फांसी पर लटकाया जा रहा था तब उन्होंने ‘वंदे मातरम’ का उद्घोष कर देश के युवाओं को प्रेरित किया था।

शाह ने कहा, “जो लोग बंगाल में संकीर्ण राजनीति कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि खुदीराम बोस पर जितना गर्व बंगाल को है उतना ही पूरे देश को है।” भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जो लोग क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं उन्हें इससे बाज आना चाहिए।

टॅग्स :अमित शाहपश्चिकोलकाताजेपी नड्डाममता बनर्जीटीएमसीपश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः जनता उन्नयन पार्टी का गठन, बेलडांगा और रेजीनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर

भारतराज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीट खाली?, 2-2 सीट जदयू और भाजपा और एक सीट चिराग, मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन से कहा-तू छोड़ दा मंत्री पद का मोह?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत अधिक खबरें

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव: गठबंधन की कोई घोषणा नहीं?, राज-उद्धव ठाकरे में बातचीत जारी, स्थानीय निकाय चुनावों में हार के बाद सदमे में कार्यकर्त्ता?