लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल: भवानीपुर सीट से मौजूदा विधायक ने दिया इस्तीफा, ममता लड़ सकती हैं उपचुनाव

By भाषा | Updated: May 21, 2021 23:18 IST

Open in App

कोलकाता, 21 मई पश्चिम बंगाल के मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने शुक्रवार को भवानीपुर विधानसभा सीट से विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के लिये अपने पुराने गढ़ से उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

हाल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से हार का सामना करने वाली बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिये छह महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी होगी।

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने ममता के उपचुनाव लड़ने के सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि सही समय आने पर पार्टी एक बयान जारी करेगी।

चट्टोपाध्याय ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रिमंडल के अपने साथियों की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बोस को इस्तीफा सौंपा।

चट्टोपाध्याय ने विधानसभा रवाना होने से पहले पीटीआई-भाषा से कहा कि वह पार्टी के निर्णय का प्रसन्नतापूर्वक पालन करेंगे।

कृषि मंत्री चट्टोपाध्याय ने कहा, ''मैं आज भवानीपुर सीट से विधायक के तौर पर इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह मेरा और पार्टी का निर्णय है। मैं प्रसन्नतापूर्वक इसका पालन कर रहा हूं। ''

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने स्वेच्छापूर्वक भवानीपुर सीट से इस्तीफा दे दिया है। मैंने यह स्पष्ट होने के बाद उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया कि उन्होंने बिना किसी दबाव या धमकी के स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है।''

पार्टी नेताओं के एक वर्ग ने कहा कि 70 वर्षीय चट्टोपाध्याय खरदाह सीट से किस्मत आजमा सकते हैं, जहां पार्टी विधायक काजल सिन्हा के निधन के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी है।

दूसरी ओर, उन्हें राज्यसभा भेजे जाने की भी अटकलें हैं।

चट्टोपाध्याय ने कहा, ''हमें अपनी नेता ममता बनर्जी की इस सीट से जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए, क्योंकि उनके नेतृत्व में ही बंगाल समृद्धि और प्रगति की राह पर आगे बढ़ सकता है। विधानसभा के लिए उनके चुनाव के बारे में पार्टी के भीतर बातचीत चल रही थी। मुझसे इस बारे में बात की गई तो मैं तुरंत राजी हो गया।''

हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वह राज्यसभा जाने के लिये बहुत उत्सुक नहीं है।

चट्टोपाध्याय इससे पहले रासबिहारी सीट से विधायक थे। इस साल हुए चुनाव में उन्होंने भवानीपुर से किस्मत आजमाई और भाजपा के रुद्रनील घोष को शिकस्त दी।

बनर्जी ने 2011 और 2016 में भवानीपुर से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इस बार नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने वाली बनर्जी को भाजपा के शुभेंदू अधिकारी ने 1,900 वोटों से हराया है। अधिकारी एक समय ममता के काफी करीबी माने जाते थे, लेकिन चुनाव से ठीक पहले मतभेदों के चलते उन्होंने टीएमसी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

भारतSIR in West Bengal: चुनाव आयोग ने जारी की SIR ड्राफ्ट लिस्ट, 58 लाख से ज्यादा नाम कटे, जानें वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार

भारतENG VS AUS Ashes 2025-26: तीसरे मैच में स्टीव स्मिथ कप्तान नहीं, कमिंस संभालेंगे कमान, सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, देखिए प्लेइंग इलेवन

कारोबारPetrol-Diesel Price: अमरावती में पेट्रोल की कीमत 109.74 रुपये प्रति लीटर और अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 82.46 रुपये, आंध्र प्रदेश में सबसे महंगा

भारत अधिक खबरें

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

भारतYear Ender 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरे भारत में भगदड़ में गई कई जानें, सबसे दुखद हादसों से भरा ये साल; जानें