पश्चिम बंगाल : आयरलैंड से लौटा व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया

By भाषा | Updated: December 24, 2021 23:06 IST2021-12-24T23:06:44+5:302021-12-24T23:06:44+5:30

West Bengal: Person returned from Ireland found infected with Omicron | पश्चिम बंगाल : आयरलैंड से लौटा व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया

पश्चिम बंगाल : आयरलैंड से लौटा व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया

कोलकाता, 24 दिसंबर आयरलैंड से कोलकाता लौटा 24 वर्षीय एक व्यक्ति शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही, प्रदेश में ओमीक्रोन के उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर तीन हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि आयरलैंड से लौटे व्यक्ति को 21 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसका नमूना जीनोम सिक्वेंसिंग के लिये भेजा गया था, जिसमें उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।

उन्होंने बताया कि मरीज का अस्पताल के कोविड इकाई के अलग कमरे में इलाज चल रहा है।

इससे पहले, नाइजीरिया और ब्रिटेन से लौटा एक-एक व्यक्ति ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया था।

सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 550 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गयी। इस तरह, सके प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों और संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या क्रमश: 16,29,530 और 19,707 हो गयी है।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 7,446 है, जबकि अब तक 16,02,377 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal: Person returned from Ireland found infected with Omicron

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे