बंगाल में पारा शिक्षकों की भूख हड़ताल 19वें दिन जारी, मंत्री ने बात करने के बजाय शिक्षकों को भेजा नोटिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 3, 2019 01:06 PM2019-12-03T13:06:50+5:302019-12-03T13:07:19+5:30

इस मामले में शिक्षक प्रदेश के मंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे। लेकिन. प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने इस मामले में शिक्षकों से मिलकर बात करने से मना कर दिया। इसके बाद पारा शिक्षकों ने यह यह तय किया कि वह अपना प्रोटेस्ट जारी रखेंगे। 

WEST BENGAL PARA TEACHERS 19 DAYS ON PROTEST | बंगाल में पारा शिक्षकों की भूख हड़ताल 19वें दिन जारी, मंत्री ने बात करने के बजाय शिक्षकों को भेजा नोटिस

गौरतलब है कि 1000 से अधिक पैरा शिक्षक वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 11 नवंबर से हड़ताल पर हैं।

Highlightsपश्चिम बंग समग्र शिक्षा मिशन’ के राज्य परियोजना निदेशक शुभांजन दास ने कहा कि उन्हें राज्य सरकार ने 11 नवंबर से 23 नवंबर तक कक्षा में नहीं आने वाले शिक्षकों को नोटिस भेजने को कहा है। गौरतलब है कि 1000 से अधिक पैरा शिक्षक वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 11 नवंबर से हड़ताल पर हैं।

पश्चिम बंगाल में वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर जारी पैरा शिक्षकों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मंगलवार को 19वें दिन में प्रवेश कर गई। हालांकि, सरकार ने कक्षा में नहीं आने वाले शिक्षकों को नोटिस भेजना जारी कर दिया है। ‘पश्चिम बंग समग्र शिक्षा मिशन’ के राज्य परियोजना निदेशक शुभांजन दास ने कहा कि उन्हें राज्य सरकार ने 11 नवंबर से 23 नवंबर तक कक्षा में नहीं आने वाले शिक्षकों को नोटिस भेजने को कहा है।

दास ने कहा, ‘‘मुझे 11 नवंबर से 23 नवंबर तक बिना किसी सूचना या अनुमति के स्कूल नहीं आने वालों को तत्काल नोटिस जारी करने का निर्देश आया है।’’ उन्होंने शिक्षकों से इस नोटिस का जवाब 10 दिन में देने को कहा है। गौरतलब है कि 1000 से अधिक पैरा शिक्षक वेतन वृद्धि की मांग को लेकर 11 नवंबर से हड़ताल पर हैं। ये शिक्षक सरकारी विद्यालयों में संविदा पर पढ़ाते हैं। इनमें से कम से कम 37 ऐसे हैं, जो 15 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। 

आपको बता दें कि इस मामले में शिक्षक प्रदेश के मंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे। लेकिन. प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने इस मामले में शिक्षकों से मिलकर बात करने से मना कर दिया। इसके बाद पारा शिक्षकों ने यह यह तय किया कि वह अपना प्रोटेस्ट जारी रखेंगे। 

Web Title: WEST BENGAL PARA TEACHERS 19 DAYS ON PROTEST

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे