पश्चिम बंगाल के मंत्री को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया
By भाषा | Updated: January 24, 2021 18:51 IST2021-01-24T18:51:53+5:302021-01-24T18:51:53+5:30

पश्चिम बंगाल के मंत्री को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया
कोलकाता, 24 जनवरी तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के सहकारिता मंत्री अरूप रॉय को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि हावड़ा मध्य से विधायक रॉय (60) को शनिवार से बेचैनी की शिकायत थी। उन्हें आज सुबह शहर के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘वह निगरानी में है और चिकित्सकों ने उन्हें ‘‘पूर्ण आराम’’ करने को कहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने मंत्री की कई जांच की हैं। हम रिपोर्टों का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। वह निगरानी में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।