पश्चिम बंगालः उपचुनाव में जीत से उत्साहित ममता बनर्जी का तंज, कहा- एक, दो, तीन... भाजपा की विदाई का दिन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 29, 2019 08:19 AM2019-11-29T08:19:04+5:302019-11-29T08:19:04+5:30

तृणमूल की सफलता पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि मतदाताओं ने भाजपा को उसके 'सत्ता के अहंकार' के लिए सबक सिखाया है. एक, दो, तीन, यह भाजपा की विदाई का दिन है.

West Bengal: Mamata Banerjee's satire at BJP after TMC victory in by-election | पश्चिम बंगालः उपचुनाव में जीत से उत्साहित ममता बनर्जी का तंज, कहा- एक, दो, तीन... भाजपा की विदाई का दिन

पश्चिम बंगालः उपचुनाव में जीत से उत्साहित ममता बनर्जी का तंज, कहा- एक, दो, तीन... भाजपा की विदाई का दिन

Highlightsपश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सभी तीनों सीटों पर जीत दर्ज की है.राज्य में लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भाजपा इस उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई.

पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सभी तीनों सीटों पर जीत दर्ज की है. राज्य में लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भाजपा इस उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई. उसे खड़गपुर सदर सीट का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने कब्जा बरकरार रखा है. तृणमूल की सफलता पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि मतदाताओं ने भाजपा को उसके 'सत्ता के अहंकार' के लिए सबक सिखाया है. एक, दो, तीन, यह भाजपा की विदाई का दिन है.

तृणमूल को मिली जीत 'धर्मनिरपेक्षता और एकता' के पक्ष में और 'एनआरसी' के खिलाफ जनादेश है. उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की 3 और उत्तराखंड की एक सीट पर सोमवार को वोटिंग हुई थी. तृणमूल कांग्रेस ने कालियागंज और खड़गपुर सदर और करीमपुर सीट पर जीत दर्ज की है. सबसे चौंकाने वाले परिणाम खड़गपुर सदर सीट पर रहा. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की 18 सीटें जीतने वाली भाजपा के विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार प्रेमचंद्र झा को तृणमूल कांग्रेस के प्रदीप सरकार ने हराकर भगवा पार्टी से यह सीट छीन ली. खड़गपुर सदर सीट पर भाजपा की हार पार्टी के लिए एक झटका है.

कालियागंज में नजदीकी मुकाबला

तृणमूल कांग्रेस के तपन देव सिन्हा ने बेहद नजदीकी मुकाबले में कालियागंज सीट जीती. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के कमलचंद्र सरकार को 2418 वोटों से हराया. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के परमथनाथ रॉय ने जीत दर्ज की थी. पार्टी ने इस बार उनकी पुत्री धृताश्री को मैदान में उतारा था जो इस उपचुनाव में तीसरे नंबर पर रहीं.

पिथौरागढ़ में कड़ा मुकाबला

देहरादून से प्राप्त खबर के अनुसार भाजपा ने उत्तराखंड में पिथौरागढ़ सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. भाजपा उम्मीदवार ने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार को 3000 से अधिक वोटों से हरा दिया.

Web Title: West Bengal: Mamata Banerjee's satire at BJP after TMC victory in by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे