लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगालः कुर्मी समुदाय ने दो रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर किया नाकाबंदी, दक्षिण पूर्व रेलवे ने 46 एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों को रद्द किया, आठ अन्य को गंतव्य से पहले रोका, जानें वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2023 15:17 IST

कुर्मी समुदाय द्वारा पश्चिम बंगाल में दो रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन तथा नाकाबंदी के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने बुधवार को कम से कम 46 एक्सप्रेस तथा यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया और आठ अन्य को उनके गंतव्य से पहले बीच में ही रोक दिया गया।

Open in App
ठळक मुद्देपश्चिम मेदिनीपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 की नाकाबंदी दूसरे दिन भी जारी रही। पुरुलिया जिले के कुस्तौर स्टेशन पर पटरियों को सुबह पांच बजे से अवरुद्ध करना शुरू किया।खेमाशुली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 पर मंगलवार सुबह छह बजे की गई नाकेबंदी अब भी जारी है।

कोलकाताः कुर्मी समुदाय के कई संगठनों ने उन्हें अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग को लेकर बुधवार को पश्चिम बंगाल में दो स्टेशन पर रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया, जबकि उनके द्वारा पश्चिम मेदिनीपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 की नाकाबंदी दूसरे दिन भी जारी रही। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कुर्मी समुदाय के लोगों ने ‘आदिवासी कुर्मी समाज’ और ‘पश्चिम बंगाल कुर्मी समाज’ के बैनर तले खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर खंड के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खेमासुली स्टेशन और आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल खंड के पुरुलिया जिले के कुस्तौर स्टेशन पर पटरियों को सुबह पांच बजे से अवरुद्ध करना शुरू किया।

खेमाशुली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 पर मंगलवार सुबह छह बजे की गई नाकेबंदी अब भी जारी है। पश्चिम बंगाल कुर्मी समाज के एक नेता तापस महतो ने कहा, ‘‘ मांगे पूरी किए जाने तक यह नाकेबंदी जारी रहेगी।’’ कुर्मी समुदाय को वर्तमान में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का दर्जा दिया गया है।

वहीं कुर्मी समुदाय द्वारा पश्चिम बंगाल में दो रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन तथा नाकाबंदी के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने बुधवार को कम से कम 46 एक्सप्रेस तथा यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया और आठ अन्य को उनके गंतव्य से पहले बीच में ही रोक दिया गया। एसईआर की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुर्मी समुदाय के सदस्यों के प्रदर्शन के मद्देनजर 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, 12021 हावड़ा बारबिल जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 08649 आद्रा-पुरुलिया मेमू स्पेशल, 03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल, 03598 आसनसोल-रांची मेमू स्पेशल, 08650 पुरुलिया-आद्रा मेमू स्पेशल, 18085 खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस, 18116 चक्रधरपुर-गोमोह एक्सप्रेस, 03592 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल, 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस, 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस, 03594 आसनसोल-पुरुलिया मेमू स्पेशल ट्रेन आदि को भी रद्द किया गया है।

इनके अलावा आठ अन्य ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले बीच में ही रोक दिया गया। खेमासुली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 के अवरुद्ध होने के कारण सैकड़ों वाहन सड़क पर फंसे हुए हैं, जिससे पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों में अन्य निकटवर्ती सड़कों पर भी भारी जाम लग गया है। अधिकारियों ने बताया कि नाकेबंदी के कारण कुछ वाहनों को झाड़ग्राम में बलीभाषा की ओर मोड़ा गया है।

टॅग्स :पश्चिम बंगालममता बनर्जीकोलकाता
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए