VIDEO: पश्चिम बंगाल में अब तोड़ी गई अबुल कलाम आजाद की मूर्ति, सत्ताधारी TMC पर लग रहे हैं आरोप

By पल्लवी कुमारी | Published: March 28, 2018 09:37 AM2018-03-28T09:37:01+5:302018-03-28T11:38:15+5:30

पश्चिम बंगाल में इससे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

West bengal kolkata Maulana Abul Kalam Azad statue pulled down in Ram Navami processions | VIDEO: पश्चिम बंगाल में अब तोड़ी गई अबुल कलाम आजाद की मूर्ति, सत्ताधारी TMC पर लग रहे हैं आरोप

VIDEO: पश्चिम बंगाल में अब तोड़ी गई अबुल कलाम आजाद की मूर्ति, सत्ताधारी TMC पर लग रहे हैं आरोप

कोलकता, 28 मार्च;  पश्चिम बंगाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ के बाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की प्रतिमा को तोड़ा गया है। रामनवमी की रैली में भड़की हिंसा के बाद अबुल कलाम आजाद की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई है। यह रैली टीएमसी के नेताओं द्वारा कराई गई थी। 

घटना रविवार 25 मार्च की है। कोलकता के 40 किलोमीट दूर भातापारा इलाके की है। रामनवमी को हुई इस हिंसा में एक शख्स की मौत भी हो गई थी। खबरों के मुताबिक  उपद्रवियों द्वारा अबुल कलाम की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के बाद हिंसा भड़की है। गौरतलब है कि रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के विभिन्‍न इलाकों में हिंसा हुई थी। जिसका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ा विरोध किया था। 



इस रैली में स्थानीय टीएमसी नेताओं के साथ एमएलए अर्जुन सिंह और भाटपाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद मकसूद आलम ने भी हिस्सा लिया था। रैली शाम के 4 बजे शुरू हुआ। रैली में तलवार और त्रिशूल लेकर शामिल थे।

ममता बनर्जी ने राज्‍य के पुलिस महानिदेशक को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।  रामनवमी के मौके पर हथियार के साथ जुलूस निकालने को लेकर सीएम ममता ने आगाह किया था। बीजेपी, आरएसएस, विश्‍व हिंदू परिषद और अन्‍य दक्षिणपंथी संगठनों ने सशस्‍त्र जुलूस निकालने की बात कही थी।

गौरतलब है कि प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामल त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति को तोड़ने के बाद से शुरू हुआ है।  लेनिन की मूर्ति के बाद तमिलनाडु में पेरियार, कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, केरल में महात्मा गांधी, यूपी में अंबेडकर के बाद भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ हुई थी। 

Web Title: West bengal kolkata Maulana Abul Kalam Azad statue pulled down in Ram Navami processions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे