पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अलापन बंधोपाध्याय को राज्य का नया गृह सचिव नियुक्ति किया है। राज्य सरकार ने इसके अलावा 10 जिलाधिकारियों सहित कई आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों के तबादला का आदेश दिया है।
बंधोपाध्याय, अत्री भट्टाचार्य का स्थान लेंगे। भट्टाचार्य का स्थानांतरण निर्वाचन आयोग ने किया था और राज्य के मुख्य सचिव एम डे गृह विभाग भी देख रहे थे। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बंधोपाध्याय के पास एमएसएमई विभाग का प्रभार था।
इसके अलावा उनके पास उद्योग और वाणिज्य विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। इसमें कहा गया है कि उनके पास इन विभागों का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा ।