पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने सिद्दीकी से गठबंधन के लिए बातचीत की एआईसीसी से अनुमति मांगी

By भाषा | Updated: February 4, 2021 20:57 IST2021-02-04T20:57:59+5:302021-02-04T20:57:59+5:30

West Bengal Congress talks with Siddiqui seeking permission from AICC | पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने सिद्दीकी से गठबंधन के लिए बातचीत की एआईसीसी से अनुमति मांगी

पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने सिद्दीकी से गठबंधन के लिए बातचीत की एआईसीसी से अनुमति मांगी

कोलकाता, चार फरवरी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर वाममोर्चा के साथ वार्ता के बीच राज्य कांग्रेस ने धर्मनिरपेक्ष दलों का महागठबंधन बनाने के लिये पीरजादा अब्बास सिद्दीकी के नवगठित इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के साथ बातचीत शुरू करने के लिए बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) से मंजूरी मांगी है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि वह आईएसएफ के साथ पहले ही ''अनौपचारिक बातचीत'' शुरू कर चुके हैं और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने फुरफुरा शरीफ दरगाह में सिद्दीकी से मुलाकात भी की है।

मन्नान ने कहा, ''आगामी विधानसभा चुनाव में वाम-कांग्रेस गठबंधन में आईएसएफ का शामिल होना रुख बदलने वाला कदम साबित हो सकता है...मैं आईएसएफ से अनौपचारिक बातचीत शुरू कर चुका हूं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल ही में सिद्दीकी से मुलाकात की है। उन्होंने इस मुद्दे पर मुझसे बात की है और पीरजादा सिद्दीकी के परिवार से मेरे दशकों के पुराने निजी संबंध होने के चलते मुझसे मदद मांगी है।''

उन्होंने कहा कि माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम भी सिद्दीकी से बात कर रहे हैं।

पीरजादा ने भी वाम-कांग्रेस गठबंधन से समझौते का भरोसा जताया है।

पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal Congress talks with Siddiqui seeking permission from AICC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे