'INDIA' गठबंधन की सहयोगी तृणमूल पर कांग्रेस का हमला, अधीर रंजन चौधरी बोले- बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 23, 2023 01:30 PM2023-07-23T13:30:29+5:302023-07-23T13:32:10+5:30

मुर्शिदाबाद में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बंगाल के कई अन्य स्थानों पर पंचायत चुनावों के बाद अत्याचार हुए हैं।

West Bengal Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says law and order situation has worsened | 'INDIA' गठबंधन की सहयोगी तृणमूल पर कांग्रेस का हमला, अधीर रंजन चौधरी बोले- बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

Highlightsअधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा हैअधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई हैकहा- बंगाल के कई अन्य स्थानों पर पंचायत चुनावों के बाद अत्याचार हुए हैं

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक तरफ कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों ने मिलकर गठबंधन बनाया है तो दूसरी तरफ एक दूसरे पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे। पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर जारी बहस के बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है।

मुर्शिदाबाद में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और मालदा की घटना से यही पता चलता है। सिर्फ मालदा ही नहीं बल्कि बंगाल के कई अन्य स्थानों पर पंचायत चुनावों के बाद अत्याचार हुए हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध दुखद है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।"

बता दें कि बंगाल के मालदा जिले में दो महिलाओं को पीटने और अर्धनग्न कर घुमाने का मामला सामने आया था। चोरी का आरोप लगाने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने दो महिलाओं को कथित तौर पर पीटा और अर्धनग्न कर घुमाया था। महिलाओं को प्रताणित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार और ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी ममता सरकार के खिलाफ उतर आई है।

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान भी बड़े पैमाने पर हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं जिसे लेकर राज्य सरकार की खूब किरकिरी हुई थी। हाल ही में बीजेपी ने आरोप लगाया कि उसकी एक महिला नेत्री को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने निर्वस्त्र तक कर दिया था। 

बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने की घटना सामने आने के बाद से ही विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हैं। वहीं बीजेपी राजस्थान, पश्चिम बंगाल और बिहार की घटनाओं को लेकर विपक्ष पर हमलावर है। लेकिन "इंडिया" गठबंधन का हिस्सा होने के बाद भी ममता सरकार पर कांग्रेस के ताजा रूख से गठबंधन में असहज स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

Web Title: West Bengal Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says law and order situation has worsened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे