पश्चिम बंगाल: CAA के समर्थन में BJP की रैली, जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय ने की अगुवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 23, 2019 15:13 IST2019-12-23T15:11:25+5:302019-12-23T15:13:17+5:30

इससे पहले रविवार (23 दिसंबर) को महाराष्ट्र के नागपुर में नागरिकता कानून के समर्थन में लोक अधिकार मंच, बीजेपी, आरएसएस और अन्य संगठनों ने रैली निकाली थी।

West Bengal: BJP rally in support of CAA, led by JP Nadda and Kailash Vijayvargiya | पश्चिम बंगाल: CAA के समर्थन में BJP की रैली, जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय ने की अगुवाई

पश्चिम बंगाल: CAA के समर्थन में BJP की रैली, जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय ने की अगुवाई

Highlightsसीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन के खिलाफ राज्य में 13 से17 दिसंबर के दौरान हिंसक प्रदर्शन और आगजनी हुई है। मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में सोमवार को यहां एक विशाल रैली शुरू की। नड्डा के साथ पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित भगवा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी थे।

मार्च मध्य कोलकाता के हिंद सिनेमा से शुरू हुआ और श्यामबाजार में संपन्न होगा। सीएए का मुद्दा बंगाल की राजनीति में एक बड़ा ज्वलंत विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।


सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन के खिलाफ राज्य में 13 से17 दिसंबर के दौरान हिंसक प्रदर्शन और आगजनी हुई है।

इससे पहले रविवार (23 दिसंबर) को महाराष्ट्र के नागपुर में नागरिकता कानून के समर्थन में लोक अधिकार मंच, बीजेपी, आरएसएस और अन्य संगठनों ने रैली निकाली। इस रैली में हजारों समर्थकों ने हिस्सा लिया था।

(समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से इनपुट)

Web Title: West Bengal: BJP rally in support of CAA, led by JP Nadda and Kailash Vijayvargiya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे