महासमुंद, 24 दिसंबर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने लकड़ी तस्करी करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से एक करोड़ पांच लाख रुपए मूल्य से अधिक की लकड़ी बरामद की है।
महासमुंद जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने लकड़ी तस्करी करने के आरोप में बुधवार को राजस्थान निवासी भगवान सिंह त्यागी (42), मनसुख (58), ओमप्रकाश (45), शिवसिंह (27), रामप्रकाश (25) और महासमुंद निवासी अविनाश को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक करोड़, पांच लाख, 25 हजार रुपए मूल्य की खैर की लकड़ी बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग से जिले के सरायपाली, बसना और सिंघोडा क्षेत्र में भारी मात्रा में इमारती लकड़ी का अवैध व्यापार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि ओडिशा राज्य से अवैध इमारती लकड़ी लाकर सरायपाली, बसना, सिंघोडा क्षेत्र में रखा जाता है तथा इसे अन्य राज्यों में भेज दिया जाता है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना के बाद सरायपाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 में राजस्थान के एक कंटेनर को रोक लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन चालक भगवान सिंह त्यागी, मनसुख और एक अन्य व्यक्ति ओमप्रकाश ने बताया कि वाहन में चावल हैं और उसे रायपुर लेकर जा रहे हैं, लेकिन वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 203 क्विंटल लकड़ी बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई तब उन्होंने सरायपाली में एक अन्य कंटेनर के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बाद में उस कंटनेर की तलाशी ली तब उसमें से 178 क्विंटल लकड़ी बरामद हुई। लकड़ी की कीमत लगभग 44 लाख, 50 हजार रुपए है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने जब वाहन चालक शिव सिंह और परिचालक रामप्रकाश से पूछताछ की तब उन्होंने अविनाश का पता बताया। बाद में पुलिस ने अविनाश के बताए हुए स्थान से लगभग 40 क्विंटल लकड़ी बरामद कर ली। लकड़ी की कीमत 10 लाख रुपए है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को भारतीय दंड संहिता और वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।