मध्यप्रदेश में कुआं ढहा : 19 लोगों को बचाया गया, नौ शव बरामद
By भाषा | Updated: July 16, 2021 22:01 IST2021-07-16T22:01:28+5:302021-07-16T22:01:28+5:30

मध्यप्रदेश में कुआं ढहा : 19 लोगों को बचाया गया, नौ शव बरामद
विदिशा (मध्य प्रदेश), 16 जुलाई मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को कुएं में गिरे एक किशोर को बचाने के प्रयास के दौरान अंदर गिरे लोगों में से शुक्रवार रात नौ बजे तक 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि नौ लोगों के शव बरामद हुए हैं।
गौरतलब है, पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार की शाम एक किशोर कुएं में गिर गया था, जिसे बचाने के लिए कुछ लोग उसमें नीचे उतरे। इस दौरान घटना को देखने के लिए कुएं के मुंडेर (जगत) और उस पर बनी छत पर कई लोग जमा हो गए। भीड़ की वजन से कुएं का मुंडेर और छत टूट गए और उस पर खड़े लोग अंदर जा गिरे।
इसके बाद इस कुएं में एक और हादसा हो गया। बचाव कार्य में लगा एक ट्रैक्टर कुछेक बचावकर्मियों के साथ बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे कुएं के भीतर गिर गया, हालांकि, उन्हें बचा लिया गया।
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग शुक्रवार रात को घटनास्थल से फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बचाव कार्य अब भी जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक 19 लोगों को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। अभी तक कुएं से नौ शव बरामद हुए हैं।’’
यह पूछने पर कि कुएं के मलबे में कितने लोगों के दबे होने की आशंका है, मंत्री ने कहा, ‘‘राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है और उसके पूरा होने तक मेरे लिए यह कहना मुश्किल होगा कि इसमें कितने और लोग दबे होंगे।’’
इसी बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गंजबासौदा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मरे लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, साथ ही घायलों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने इस घटना की उच्च-स्तरीय जाँच और पीड़ितों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
चौहान ने बताया, ‘‘राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीमें जिला और पुलिस प्रशासन के अमले के साथ राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। आसपास की जमीन भुरभुरी होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी को देखते हुए तीन पोकलेन और दो जेसीबी मशीनें लगातार काम कर रही हैं। कुएं के अत्यधिक जल की निकासी के लिए चार पम्प लगाए गए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। आगे भी जरुरत हुई तो इन परिवारों की पूरी मदद की जाएगी।’’
चौहान ने बताया कि मलबे की समस्या के कारण एसडीआरएफ की टीम का सदस्य ट्रैक्टर सहित कुएं में गिर गया था, परन्तु उन्हें बचा लिया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार कुआं लगभग 50 फीट गहरा है और उसमें पानी का स्तर करीब 20 फुट है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।