Weather Update Today: केरल और कर्नाटक में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, इस तारीख तक होगी भारी बारिश; दिल्ली के लिए IMD ने की ये भविष्यवाणी
By अंजली चौहान | Updated: July 20, 2025 07:45 IST2025-07-20T07:42:32+5:302025-07-20T07:45:52+5:30
Weather Update Today: मौसम एजेंसी ने अगले 3 से 4 दिनों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

Weather Update Today: केरल और कर्नाटक में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, इस तारीख तक होगी भारी बारिश; दिल्ली के लिए IMD ने की ये भविष्यवाणी
Weather Update Today: भारतीय मौसम विभाग ने केरल से लेकर उत्तराखंड तक मौसम का अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, केरल और कर्नाटक में झमाझम बारिश होगी जिसके चलते रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, तीन अन्य राज्यों - उत्तराखंड, तमिलनाडु और बिहार - के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच, राजस्थान को छोड़कर शेष भारत येलो अलर्ट पर है।
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, "20 जुलाई को केरल और तटीय कर्नाटक के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा (≥21 सेमी) होने की संभावना है।"
केरल के कन्नूर और कासरगोड ज़िले आज रेड अलर्ट पर हैं, जबकि एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों के लिए ऑरेंज मौसम चेतावनी जारी की गई है।
आईएमडी ने केरल और कर्नाटक तट के लिए मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है। 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ तेज तूफान आने की संभावना है।
मौसम एजेंसी ने 19 जुलाई की अपनी रिपोर्ट में कहा, "मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में 23 से 25 जुलाई के दौरान; ओडिशा, छत्तीसगढ़ में 20 से 25 जुलाई के दौरान; विदर्भ में 21 से 25 जुलाई के दौरान; बिहार में 20 और 21 जुलाई को; उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 से 22 जुलाई के दौरान छिटपुट भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।"
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 24 जुलाई तक
उत्तर प्रदेश में 20 और 21 जुलाई को
पंजाब और हरियाणा में 22 जुलाई तक और फिर 24 जुलाई को
केरल और कर्नाटक में 25 जुलाई तक
तमिलनाडु में 22 जुलाई तक
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कल
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में कल तक और फिर 24 और 25 जुलाई को।
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 19, 2025
दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ बूंदाबांदी या बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.9 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। विभाग ने बताया कि शाम 5:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई।
रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक कम रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहेगा।