Weather Update: देश के कई हिस्सों में फिर से बदलेगा मौसम! इन जगहों पर होगी आज से बारिश, जानें राज्यों के मौसम का हाल

By आजाद खान | Published: August 20, 2023 09:25 AM2023-08-20T09:25:05+5:302023-08-20T09:38:57+5:30

विभाग के अनुसार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में 22 अगस्त से बारिश होने की संभावना है।

Weather Update rain in most indian region says imd up bihar mp | Weather Update: देश के कई हिस्सों में फिर से बदलेगा मौसम! इन जगहों पर होगी आज से बारिश, जानें राज्यों के मौसम का हाल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsदेश के कई राज्यों में आज से मौसम बदलने वाला है। भारत के कुछ राज्यों में आज से और कुछ में कल से बारिश होने वाली है। यूपी जहां कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही है वहां भी वर्षा होने की संभावना है।

Weather Update: देश के कई हिस्सों में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 अगस्त से देश की राजधानी के साथ कई और जगहों पर बारिश के आसार है। विभाग की अगर माने तो 20 अगस्त से दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 21 से 22 अगस्त तक यहां पर हल्की से ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है। यहां पर 23 अगस्त को मौसम साफ रहने की बात सामने आई है। 

वहीं अगर बात करेंगे राजस्थान की तो यहां पर 16 अगस्त से ही बारिश हो रही है जिससे यहां का मौसम सुहाना बना हुआ है। बता दें कि र्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में मानसून के सक्रिय होने की प्रबल संभावना है, जिसकी वजह से प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार, यहां पर आज और कल बूंदाबांदी हो सकती है। 

उत्तराखंड और हिमाचल में हुई भारी तबाही

लगातार बारिश और फिर बाढ़ जैसे हालात से उत्तराखंड और हिमाचल में हालात काफी खराब है। बारिश के कारण लैंडस्लाइड की भी कई घटनाएं सामने आ रही है। उत्तराखंड और हिमाचल में ​मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर है जिससे इन राज्यों में भारी तबाही हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 21 तथा 22 अगस्त को भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है। 

इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम

यूपी में कुछ समय से काफी कम बारिश हो रही है जिससे लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी ने यूपी में 20 अगस्त से राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ गरज और बौछार पड़ने की भी संभावना जताई गई है। यही नहीं ओडिशा में भी आज से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है और यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

छत्तीगढ़ में भी आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना है। यही नहीं मध्य प्रदेश में आज से बारिश होने की संभावना है जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की अगर माने तो झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में 22 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। यही नहीं असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में भी 22 अगस्त से बारिश के आसार है। 

Web Title: Weather Update rain in most indian region says imd up bihar mp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे