Weather Update: जाजपुर में 'लू' ने किया बेहाल, आठ चमगादड़ों की मौत, शेष चमगादड़ों पर पानी का छिड़काव कर बचाने का प्रयास, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2023 11:36 IST2023-04-18T11:35:02+5:302023-04-18T11:36:45+5:30

Weather Update: अधिकारी ने बताया कि धर्मशाला प्रखंड अंतर्गत कबातबंधा गांव में पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक गर्मी के कारण चमगादड़ों की मौत हो रही है। इस गांव में चमगादड़ों की बहुतायत है और स्थानीय लोग इनको सौभाग्य का प्रतीक मानते हैं।  

Weather Update Jajpur Loo caused havoc eight bats died tried save the remaining bats sprinkling water odisha | Weather Update: जाजपुर में 'लू' ने किया बेहाल, आठ चमगादड़ों की मौत, शेष चमगादड़ों पर पानी का छिड़काव कर बचाने का प्रयास, जानें

कुछ दिनों से चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए उन पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं।

Highlightsगर्मी की वजह से चमगादड़ मर रहे हैं जिसके बाद हम गांव पहुंचे।कुछ दिनों से चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए उन पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं।चमगादड़ रात में जागते हैं और दिन में पेड़ों से लटकते हैं।

Weather Update: ओडिशा के जाजपुर जिले के एक गांव में 'लू' जैसे हालात के कारण कम से कम आठ चमगादड़ों की मौत हो गई तथा शेष चमगादड़ों पर पानी का छिड़काव कर उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि धर्मशाला प्रखंड अंतर्गत कबातबंधा गांव में पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक गर्मी के कारण चमगादड़ों की मौत हो रही है। इस गांव में चमगादड़ों की बहुतायत है और स्थानीय लोग इनको सौभाग्य का प्रतीक मानते हैं। स्थानाय वन अधिकारी मोहम्मद शाकिर हुसैन ने सोमवार को कहा, "ग्रामीणों ने हमें सूचित किया कि गर्मी की वजह से चमगादड़ मर रहे हैं जिसके बाद हम गांव पहुंचे।

हम पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए उन पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "चमगादड़ रात में जागते हैं और दिन में पेड़ों से लटकते हैं। चूंकि चमगादड़ दिन के समय गर्मी के सीधे संपर्क में होते हैं, इसलिए उन पर इसका असर होता है।" हुसैन ने कहा कि कबातबंधा में चमगादड़ों पर पानी का छिड़काव तब तक जारी रहेगा जब तक कि मौसम में सुधार नहीं हो जाता।

कबातबंधा के एक ग्रामीण केशब चंद्र साहू ने कहा, "हम चमगादड़ों की रक्षा कर रहे हैं क्योंकि हम उन्हें पवित्र मानते हैं।" मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, उत्तरी ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारीपदा शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस अधिक 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह शहर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा।

इसके अलावा, बौध और नुआपाड़ा में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस, झारसुगुड़ा में 43.4 डिग्री सेल्सियस, तलचर और संबलपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, टिटलागढ़ और अंगुल में 43.1 डिग्री सेल्सियस, बोलांगीर में 43 डिग्री सेल्सियस, कटक में 41.6 डिग्री सेल्सियस और भुवनेश्वर में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग के मुताबिक, राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी, आंतरिक और तटीय भागों में गर्मी का प्रकोप रहा। गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर और संबलपुर के जिला कलेक्टरों को लिखे पत्र में, विशेष राहत आयुक्त ने कहा कि आईएमडी द्वारा जारी मिड-डे बुलेटिन के अनुसार, इन जिलों में एक या दो स्थानों पर 19 अप्रैल की सुबह साढ़े आठ बजे तक 'लू' की स्थिति बनी रहने की संभावना है। हालांकि, प्रचंड गर्मी के बीच, आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि ओडिशा में कई स्थानों पर अगले पांच दिनों में गरज के साथ छींटे पड़ेंगे। 

Web Title: Weather Update Jajpur Loo caused havoc eight bats died tried save the remaining bats sprinkling water odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे