मध्य प्रदेश में 46 डिग्री तक पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए जारी की चेतावनी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 28, 2020 04:41 PM2020-05-28T16:41:16+5:302020-05-28T16:41:16+5:30

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है. इसकी वजह से राज्य में कुछ नमी बढ़ रही है. इसके साथ ही प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर तापमान बढ़ा हुआ रहने के कारण धूल भरी आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की स्थिति बनने लगी है.

weather report: Mercury reaches 46 degrees in Madhya Pradesh, Meteorological Department issued warning for these areas | मध्य प्रदेश में 46 डिग्री तक पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं रीवा संभागों के जिलों में कही कही हल्की वर्षा दर्ज की गई.

Highlights मध्य प्रदेश काएक बड़ा भूभाग लू की चपेट में है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में 5 जिलों में लू चल सकती है.

भोपाल: नौतपा के चौथे दिन मध्य प्रदेश काएक बड़ा भूभाग लू की चपेट में है. प्रदेश में 7 स्थानों खजुराहो, नौगांव, रीवा, सीधी, ग्वालियर, दतिया और मुरैना में बीते 24 घंटों में तापमान 46 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया. आज भी प्रदेश के बड़े हिस्से में लू चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में 5 जिलों में लू चल सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं रीवा संभागों के जिलों में कही कही हल्की वर्षा दर्ज की गई. राज्य के शेष संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा. रीवा, सीधी सतना, छिंदवाडा, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, राजगढ़, खरगौन, ग्वालियर, दतिया, गुना एवं मुरैना जिलों में लू का प्रभाव रहा. 

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बनी हुई है. इसकी वजह से राज्य में कुछ नमी बढ़ रही है. इसके साथ ही प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर तापमान बढ़ा हुआ रहने के कारण धूल भरी आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की स्थिति बनने लगी है.

अधिकतम तापमनों के पैमाने पर राज्य के सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नही हुआ. रीवा, संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से काफी अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46 डिग्री सैल्सियस खजुराहो, नौगांव, रीवा, सीधी, ग्वालियर, दतिया और मुरैना में दर्ज किया गया. पूर्वानुमान: मौसम कार्यालय के द्बारा रीवा एवं चंबल संभागों के जिलों में कही कही हल्की वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. वहीं राज्य के शेष संभागों का मौसम शुष्क रहेगा.

आगामी 24 घंटों के दौरान छतरपुर, होशंगाबाद, ग्वालियर, खंडवा एवं खरगौन जिलों में कुछ स्थानों पर लू चल सकती है.  मौसम कार्यालय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आम लोग  सूर्य की
किरणों से सीधे संपर्क में आने से बचे. हल्के रंग के सूती कपड़े पहने. अपने सिर को कपड़ें से ढ़क्कर रखे. अधिक से अधिक मात्रा में पानी का सेवन करे.

Web Title: weather report: Mercury reaches 46 degrees in Madhya Pradesh, Meteorological Department issued warning for these areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे