Weather: एमपी में बदला मौसम, पचमढ़ी में सबसे ठंडी रही रात, झाबुआ में सबसे ज्यादा हुई बारिश, जानिए आपके शहर का हाल

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Updated: November 27, 2023 10:31 IST2023-11-27T10:24:39+5:302023-11-27T10:31:00+5:30

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के बाद मौसम पूरी तरीके से बदल गया है। सोमवार की सुबह प्रदेश के कई हिस्से कोहरे से ढके नजर आए। प्रदेश में एक साथ चार मौसमी सिस्टम सक्रिय होने के कारण यह बदलाव आया है। प्रदेश के कई हिस्सों में सीजन का पहला मावठा गिरा।

Weather changed in MP | Weather: एमपी में बदला मौसम, पचमढ़ी में सबसे ठंडी रही रात, झाबुआ में सबसे ज्यादा हुई बारिश, जानिए आपके शहर का हाल

Weather: एमपी में बदला मौसम, पचमढ़ी में सबसे ठंडी रही रात, झाबुआ में सबसे ज्यादा हुई बारिश, जानिए आपके शहर का हाल

Highlightsएमपी में इस सीजन का पहला मावठा गिराप्रदेश में बदले मौसम के मिजाज से न्यूनतम तापमान गिराअगले 48 घंटे में बदला रहेगा मौौसम का मिजाज

एमपी में न्यूनतम तापमान

मध्य प्रदेश में पचमढ़ी में सबसे ठंडी रात दर्ज हुई। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज हुआ। दतिया में 11.01, खजुराहो में 12, टीकमगढ़ में 12 और नौगांव में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज हुआ।

बारिश से बदला मौसम,झाबुआ में सबसे ज्यादा बारिश

 इसके अलावा सबसे ज्यादा बारिश झाबुआ में दर्ज की गई। बारिश वाले जिलों पर नजर डालें तो झाबुआ में 110 मिली मीटर, बड़वानी 109, खरगोन 84, अलीराजपुर 78.4 मिलीमीटर, रतलाम 60,देवास 34, शाजापुर 14, नर्मदा पुरम 6 आकर 11 भोपाल 6 और छिंदवाड़ा में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

भोपाल में रात से शुरू हुई रिमझिम फुहार का सिलसिला सुबह भी जारी रहा और सड़कों पर आवाजाही कम नजर आई।

प्रदेश में खरगोन बड़वानी रतलाम भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज हुई है। भोपाल पर भी मौसम का असर दिखाई दिया है। राजधानी में 600 मीटर ऊंचाई पर बादल और हवा चलने से दिन में 2.6 डिग्री का तापमान गिरा और सीजन का सबसे कम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया। बादल और कोहरे से विजिबिलिटी भी कम रही।

अगले 48 घंटे का अनुमान 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। अगले 48 घंटे मे भोपाल, राजगढ़,बड़वानी,अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, मंदसौर, शहडोल, कटनी, दमोह और सागर शामिल है। यहां बारिश का यलो अलर्ट जारी हुआ है । नर्मदापुरम संभाग बैतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा रायसेन खंडवा खरगोन देवास सीधी रीवा शहडोल कटनी मंडला बालाघाट दमोह और सागर में भी हल्की बारिश हो सकती है।

Web Title: Weather changed in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे