दिल्ली-यूपी में सर्द हवाओं के साथ आगे भी छाए रहेंगे घने कोहरे, झारखंड-बिहार में बारिश से बढ़ सकती है ठंड, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

By आजाद खान | Published: February 11, 2022 07:28 AM2022-02-11T07:28:16+5:302022-02-11T08:21:25+5:30

मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में एक बार फिर से बारिश होने के आसार है।

weather alert Dense fog will prevail in Delhi UP rain may increase cold Jharkhand Bihar know weather city punjab | दिल्ली-यूपी में सर्द हवाओं के साथ आगे भी छाए रहेंगे घने कोहरे, झारखंड-बिहार में बारिश से बढ़ सकती है ठंड, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

दिल्ली-यूपी में सर्द हवाओं के साथ आगे भी छाए रहेंगे घने कोहरे, झारखंड-बिहार में बारिश से बढ़ सकती है ठंड, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Highlightsमौसम विभाग ने कहा है कि कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है।वहीं आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों को खराब मौसम देखने को भी मिल सकता हैं।ठंड के साथ भी कोहरे पड़ने के आसार है।

Weather Alert: मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक, पिछले 2-3 दिनों से उत्तर भारत के लोगों को ठंड से तो राहत मिली है लेकिन ऐसे कई राज्य है जहां आने वाले दिनों में घने कोहरे के छाए रहने की अनुमान लगाया जा रहा है। झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में एक बार फिर से बारिश होने के आसार है और इससे ठंड के भी बढ़ने की उम्मीद है। वहीं दिल्ली समेत यूपी में भी कोहरे के ठंड पड़ने के आसार है। आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों को खराब मौसम देखने को मिल सकता है। 

दिल्ली-हरियाणा में कैसे रहेंगे मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सर्द हवाएं बह सकती है। इसके साथ राजधानी से सटे राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं अगर हम बात करें बंगाल और अन्य राज्यों की तो यहां पश्चिमी झंझावत के कारण कई ऐसे इलाकों में भी बारिश होने के आसार है। हालांकि बारिश होने के बाद इन इलाकों में राहत नहीं क्योंकि इससे ठंड के बढ़ने की भी उम्मीद है। 

पंजाब को नहीं मिल सकती अभी ठंड से राहत

पंजाब में यह देखने को मिल रहा है कि ठंड के कारण वहां सुबह में कोहरे छाए रह रहे है। वहीं लोगों को ठंड से राहत दिन में मिल रही है उसके बाद फिर रात को सर्दी बढ़ जा रही है। फिलहाल मौसम के मिजाज को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि पंजाब के लोगों को ठंड से राहत इतनी जल्दी नहीं मिलने वाली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

पहाड़ी इलाकों में आगले 2-3 दिनों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो तीन दिनों में पहाड़ी इलाके जैसे जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं। इन इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का भी अनुमान है। 

 

Web Title: weather alert Dense fog will prevail in Delhi UP rain may increase cold Jharkhand Bihar know weather city punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे