हम सम्मान के साथ अल्पसंख्यकों का सशक्तिकरण चाहते हैं, जिसमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हो

By भाषा | Published: July 18, 2019 02:55 PM2019-07-18T14:55:27+5:302019-07-18T14:55:27+5:30

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि अल्पसंख्यकों का जिक्र करने के दौरान सिर्फ ‘मुस्लिम’ कहने से थोड़ा भ्रम पैदा होता है जबकि इस श्रेणी में सिख, बौद्ध, जैन और अन्य धर्म भी शामिल हैं।

We want the empowerment of the minorities with respect, in which everyone, everyone's development and everyone has faith | हम सम्मान के साथ अल्पसंख्यकों का सशक्तिकरण चाहते हैं, जिसमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हो

लेकिन हमने (भाजपा नीत सरकार ने) इसका दायरा बढ़ा कर 109 जिलों तक किया।

Highlightsअल्पसंख्यकों का जिक्र करने के दौरान सिर्फ ‘मुस्लिम कहने से थोड़ा भ्रम होता है : नकवी।प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछली सरकार (संपग्र) में केवल 90 जिले इसें शामिल थे।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि अल्पसंख्यकों का जिक्र करने के दौरान सिर्फ ‘मुस्लिम’ कहने से थोड़ा भ्रम पैदा होता है जबकि इस श्रेणी में सिख, बौद्ध, जैन और अन्य धर्म भी शामिल हैं।

नकवी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘हम सम्मान के साथ (अल्पसंख्यकों का) सशक्तिकरण चाहते हैं। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास में यकीन रखती है।’

उन्होंने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछली सरकार (संपग्र) में केवल 90 जिले इसें शामिल थे। लेकिन हमने (भाजपा नीत सरकार ने) इसका दायरा बढ़ा कर 109 जिलों तक किया।

इससे 870 ब्लॉक और 321 टाऊन को जोड़ा। उन्होंने कहा कि ‘हमने पिछले पांच साल में तीन करोड़ से ज्यादा छात्रवृत्तियां दी हैं।’ अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों का जिक्र करने के दौरान सिर्फ मुस्लिम कहने से थोड़ा भ्रम पैदा होता है जबकि इसमें सिख, बौद्ध, जैन और अन्य धर्म भी शामिल हैं। 

Web Title: We want the empowerment of the minorities with respect, in which everyone, everyone's development and everyone has faith

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे