दिल्ली में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, कई अंडरपास यातायात के लिए बंद किए गए

By भाषा | Published: August 21, 2021 08:29 PM2021-08-21T20:29:00+5:302021-08-21T20:29:00+5:30

Waterlogging in many areas due to heavy rains in Delhi, many underpasses closed for traffic | दिल्ली में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, कई अंडरपास यातायात के लिए बंद किए गए

दिल्ली में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, कई अंडरपास यातायात के लिए बंद किए गए

दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश होने से मिंटो ब्रिज, राजघाट, कनॉट प्लेस और आईटीओ समेत कई स्थानों पर बहुत अधिक जलभराव हो गया तथा यातायात संबंधी समस्या आई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में 139 मिमी बारिश हुई, जो कम से कम 13 वर्षों में अगस्त माह के दौरान एक दिन के भीतर हुई सर्वाधिक वर्षा है। विभाग ने शहर के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जो बहुत ही खराब मौसम के लिए होता है, जिसमें सड़कों और नालों के बंद होने से यातायात में परेशानी और बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका रहती है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को अपराह्न 4:30 बजे तक नियंत्रण कक्ष को जलभराव संबंधी 316 शिकायतें मिलीं। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मी जलभराव की समस्याओं से प्राथमिकता से निबट रहे हैं। तीन नगर निगम से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पेड़ गिरने की कम से कम 14 घटनाएं सामने आईं। प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाने से यात्रियों को खासी समस्या का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजधानी में कई इलाकों में लोगों को पानी से भरी गलियों से गुजरते देखा गया। आईटीओ, धौला कुंआ, हवाईअड्डे के पास मेहराम नगर अंडरपास, विकास मार्ग, मथुरा रोड, रिंग रोड, मुकरबा चौक, पीरा गढ़ी के पास रोहतक रोड, कनॉट प्लेस, बाराखंबा रोड और भैरो मार्ग पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। जलभराव की वजह से दिल्ली यातायात पुलिस ने सुबह कई अंडरपास बंद कर दिए और कई स्थानों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। यातायात पुलिस ने यात्रियों को ट्विटर के जरिए इस बारे में सूचित किया। यातायात पुलिस ने कई ट्वीट किए जिनमें कहा, ‘‘मिंटो ब्रिज पर जलभराव के कारण यातायात बंद किया गया है, कृपया वहां जाने से बचें।’’ कुछ घंटों बाद उसने सूचित किया कि मिंटो ब्रिज अंडरपास पर यातायात की आवाजाही सामान्य हो गई है। पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘जल निकासी की विश्वस्तरीय प्रणाली’ विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा था कि मिंटो रोड पर जिस तरह का ड्रेनेज सिस्टम है उसे पूरी दिल्ली में लागू किया जाएगा और नालों और सीवर की नियमित तौर पर सफाई की जाएगी।पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बेहद भारी बारिश के साथ ही दिल्ली जल बोर्ड की सीवर लाइन का ओवरफ्लो होना मिंटो रोड पर जलभराव का एक प्रमुख कारण रहा। उन्होंने कहा कि तत्काल ही यातायात को बंद कर तेजी से कार्य करते हुए पानी को निकाला गया और तीन घंटे के भीतर ही अडरपास को यातायात के लिए खोल दिया गया। यातायात पुलिस ने शनिवार को ट्वीट में कहा कि जलभराव के कारण मूलचंद अंडरपास पर यातायात प्रभावित रहा जबकि मध्य दिल्ली में आजाद मार्केट अंडरपास और उत्तरी दिल्ली के आजाद पुर में अंडरपास को बंद करना पड़ा था। जलभराव वाले अन्य स्थानों में डब्ल्यूएचओ भवन के पास रिंग रोड, आईपी फ्लाईओवर के पास, तिलक ब्रिज अंडरपास, लाजपत नगर, जंगपुरा, एम्स फ्लाईओवर, कनॉट प्लेस, आईटीओ, पूसा रोड, महारानी बाग, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड, प्रगति मैदान के आसपास की सड़कें, रोहतक रोड, नंद नगरी और लोनी चौक शामिल रहे। दक्षिणी दिल्ली के महरौली-बदरपुर मार्ग पर भी यातायात बाधित रहा। कनॉट प्लेस में काम करने वाले एक यात्री कार्तिक कुमार ने कहा कि यातयात जाम के कारण उन्हें कार्यालय पहुंचने में देरी हुई। नोएडा में रहने वाले कुमार ने कहा, '' भारी जलभराव के कारण मैं आईटीओ सहित दो-तीन स्थानों पर यातायात जाम में फंस गया था। मध्यम बारिश होने पर भी दिल्ली में बाढ़ आ जाती है। इससे जनता को असुविधा होती है।'' भारी बारिश के कारण कृष्णा नगर, मयूर विहार-2, बाबरपुर, मंगोलपुरी, किराड़ी, मालवीय नगर, संगम विहार, सदर बाजार के कई रिहायशी इलाके और बाजार भी जलमग्न हो गए।मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, जो बहुत अधिक खराब मौसम की चेतावनी देता है। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग के कर्मी समस्या को सुलझाने में लगे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सुबह के वक्त बहुत तेज बारिश हुई, इसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। हमारे कर्मी इसे ठीक करने में जुटे हैं और हम हालात पर नजर रख रहे हैं। मिंटो रोड अंडरपास को साफ कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Waterlogging in many areas due to heavy rains in Delhi, many underpasses closed for traffic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे