जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में 164 करोड़ रूपये की जल आपूर्ति योजना को मंजूरी : मंत्रालय

By भाषा | Updated: December 24, 2021 16:38 IST2021-12-24T16:38:21+5:302021-12-24T16:38:21+5:30

Water supply scheme worth Rs 164 crore approved in Uttarakhand under Jal Jeevan Mission: Ministry | जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में 164 करोड़ रूपये की जल आपूर्ति योजना को मंजूरी : मंत्रालय

जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में 164 करोड़ रूपये की जल आपूर्ति योजना को मंजूरी : मंत्रालय

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में 164 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी गई जिससे 5 जिलों के 140 गांवों की 48 हजार आबादी को लाभ मिलने का अनुमान है। जल शक्ति मंत्रालय के बयान में यह जानकारी दी गई।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, बृहस्पतिवार को राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की बैठक में उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के तहत इन योजनाओं को मंजूरी दी गई ।

बयान के अनुसार, इस बैठक में मंजूर की गई सभी आठ जल आपूर्ति योजनाएं, बहु-ग्राम योजनाएं हैं। इनके तहत 9,200 से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।

इन आठ योजनाओं से अल्मोड़ा, बागेश्वर, देहरादून, नैनीताल और उत्तरकाशी जिले के 140 गांवों को लाभ होगा।

मंत्रालय के अनुसार, अल्मोड़ा जिले में मासी, मांगुरखाल और झिमर बहु-ग्राम नल के जल की आपूर्ति योजनाओं से 68 गांवों में रहने वाले लगभग 20 हजार लोग लाभान्वित होंगे।

वहीं, बागेश्वर जिले में शमा और बैदामाझेरा बहु-ग्राम नल जल आपूर्ति योजनाओं से 38 गांवों के लगभग 18 हजार लोगों को लाभ होगा।

बयान के अनुसार, बसगांव लोशज्ञानी बहु-ग्राम नल जल आपूर्ति योजना से नैनीताल जिले के 9 गांवों के 3 हजार से अधिक लोगों को नल से स्वच्छ जल उपलब्ध होगा।

वहीं, उत्तरकाशी में कंदारी बहु-ग्राम योजना और देहरादून में मोतीधार पनियाला योजना से इन दोनों जिलों के 25 गांवों में रहने वाले 7 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘उम्मीद है कि दिसंबर, 2022 तक जब ये योजनाएं पूरी हो जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Water supply scheme worth Rs 164 crore approved in Uttarakhand under Jal Jeevan Mission: Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे