वीडियो: तेज बारिश के कारण मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में घुसा पानी, छत से टपकते पानी से परेशान हुए यात्री

By आजाद खान | Updated: June 25, 2023 21:31 IST2023-06-25T20:59:15+5:302023-06-25T21:31:25+5:30

बता दें कि मुंबई में शनिवार से मूसलाधार बारिश हो रही है। ऐसे में आगे भी यहां बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Water started dripping from ceiling of AC coach of Mumbai-Indore Avantika Express train due to heavy rains | वीडियो: तेज बारिश के कारण मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में घुसा पानी, छत से टपकते पानी से परेशान हुए यात्री

फोटो सोर्स: Twitter@tanmoyofc

Highlightsमुंबई में शनिवार से मूसलाधार बारिश हो रही है। इस कारण काफी जगहों पर भारी जलजमाव हो गया है। इस बीच मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में भी पानी घुस जाने की बात सामने आई है।

मुंबई: भारत में मॉनसून ने पूरी तरह से एंट्री ले ली और महज 24 घंटे की बारिश के बाद ही समस्या देखने को मिलने लगी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारी बारिश के कारण मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन के एक एसी कोच में पानी रिसता हुआ देखा गया है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश इतनी तेज हो रही है कि ट्रेन भी इससे अछूते नहीं रह रहे है और ये भी बारिश की चपेट में आ गए है। 

मुंबई में हो रही बारिश पर बोलते हुए मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि मुंबई और उसके उपनगरों में शनिवार से भारी बारिश हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न स्थानों पर जलजमाव हो गया है और कुछ सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है।

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बारिश का पानी टपक रहा है। यहां पर बारिश का पानी ज्यादा टपक रहा है जिस कारण कोच में जलजमाव जैसी स्थिति भी हो गई है। हालांकि वीडियो में  रेलवे में साफ-सफाई को ध्यान में रखने वाले किसी कर्मचारी को इन पानी को काछते व पोछते हुए नहीं देखा गया है लेकिन यह दावा किया जा रहा है कि पानी को कर्मचारियों द्वारा पोछा गया है। 

दो हफ्ते की देरी से मुंबई में हुई बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां बारिश तय समय से दो दिन पहले हुई है वहीं मुंबई में इसकी एंट्री दो हफ्ते देरी से हुई है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा है कि दिन के दौरान मुंबई में और भी बारिश होने की उम्मीद है। यही नहीं भारी बारिश के कारण शहर की कुछ सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। 

बता दें कि मलाड और अंधेरी जैसे इलाकों में जलभराव से यातायात और धीमा हो गया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि शहर में बाढ़ को रोकने के लिए विकसित की गई नई प्रणाली अच्छी तरह से काम कर रही है।
 

Web Title: Water started dripping from ceiling of AC coach of Mumbai-Indore Avantika Express train due to heavy rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे