नयी दिल्ली, आठ फरवरी जल शक्ति मंत्रालय एक ऐसा उपकरण तैयार करने पर काम कर रहा है, जो गांवो में पेय जल की गुणवत्ता की जांच करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय के राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अभियान निदेशक और अतिरिक्त सचिव भरत लाल ने बताया कि पेय जल गुणवत्ता जांच उपकरण तैयार करने का काम चल रहा है, जो पानी की गुणवत्ता बताएगा।
यह उपकरण वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की मदद से विकसित किया जा रहा है ताकि गांव स्तर या घरेलू स्तर पर भी पानी की जांच हो सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।