लाइव न्यूज़ :

Rajya Sabha by Election 2024: दुष्यंत चौटाला को झटका, जजपा के बागी विधायकों ने किरण चौधरी को किया समर्थन, मारेगी बाजी!

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 21, 2024 14:39 IST

haryana Rajya Sabha by Election 2024: नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी जबकि उम्मीदवार 27 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देharyana Rajya Sabha by Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मनोहर लाल खट्टर को धन्यवाद दिया। haryana Rajya Sabha by Election 2024: चौधरी बंसी लाल ने उस समय भाजपा के साथ सरकार चलाई थी।haryana Rajya Sabha by Election 2024: नौ राज्यों में राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए चुनाव 3 सितंबर को होंगे।

haryana Rajya Sabha by Election 2024: हरियाणा से राज्यसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता किरण चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बीच जननायक जनता पार्टी (जजपा) के कुछ बागी विधायकों ने भी उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया। दुष्यंत चौटाला को बड़ा झटका लगने वाला है। राज्यसभा उपचुनाव के लिए हरियाणा से नामांकन दाखिल करने के बाद चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने मुझे बहुत सम्मान दिया है. इसके लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मनोहर लाल खट्टर और हमारे सभी विधायकों को धन्यवाद देती हूं।

चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं किरण चौधरी को अपना नामांकन (हरियाणा से राज्यसभा उपचुनाव के लिए) दाखिल करने पर बधाई देता हूं, मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल किया, हमारे सभी विधायक यहां मौजूद हैं। अन्य विधायकों ने भी उनका समर्थन किया है।

चौधरी ने कहा कि सबसे पहले मैं बीजेपी के पूरे शीर्ष नेतृत्व को शुक्रिया करती हूं। पीएम मोदी, मनोहर लाल खट्टर, जेपी नड्डा, सीएम नायब सैनी को धन्यवाद देना चाहती हूं। सभी विधायक भाजपा और अन्य दलों से जिन्होंने मेरा समर्थन किया। मेरे परिवार के भाजपा के साथ पुराने संबंध हैं। चौधरी बंसी लाल ने उस समय भाजपा के साथ सरकार चलाई थी।

पूरा हरियाणा पीएम मोदी और तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर की नीतियों से प्रभावित हूं। मैंने देखा कि आने वाला समय भाजपा का है और जो पार्टी देश के हित में, राज्य के हित में काम करेगी, उसमें शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हमेशा बहुत ईमानदारी से काम किया है, आने वाले समय में हरियाणा के जनहित के मुद्दे उठाऊंगा। उस समय (2004 में) मेरे साथ धोखा किया गया था।

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एकमात्र सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी। नौ राज्यों में राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए चुनाव 3 सितंबर को होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी जबकि उम्मीदवार 27 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

यदि आवश्यक हुआ तो हरियाणा विधानसभा सचिवालय में 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। चौधरी के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 41, कांग्रेस के 28 और जजपा के 10 सदस्य हैं। विधानसभा में पांच निर्दलीय विधायक हैं, इनेलो और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के एक-एक सदस्य हैं और चार सीट खाली हैं।

रास उपचुनाव: किरण चौधरी ने हरियाणा से दाखिल किया नामांकन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता किरण चौधरी ने हरियाणा से राज्यसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को पार्टी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के कुछ बागी विधायकों ने भी उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया। चौधरी के नामांकन पत्र दाखिल करने के समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, पार्टी के कई विधायक, राज्य के लिए पार्टी के सह चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब और जजपा के कुछ बागी मौजूद थे। राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का बुधवार को आखिरी दिन है।

मुकाबले की स्थिति में भाजपा के पास संख्या बल है। विपक्ष के उम्मीदवार उतारने की संभावना नहीं है। ऐसे में चौधरी का उच्च सदन में निर्विरोध प्रवेश करना तय है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार नहीं उतारेगी क्योंकि उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं है।

चौधरी के नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि भाजपा विधायकों के अलावा, अन्य दलों के कुछ विधायकों ने भी भाजपा उम्मीदवार को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘जोगी राम सिहाग, राम निवास सुरजाखेड़ा, राम कुमार गौतम और अनूप धानक (जजपा के बागी), नयन पाल रावत (निर्दलीय विधायक) और (हरियाणा लोकहित पार्टी प्रमुख) गोपाल कांडा ने अपना समर्थन पत्र दिया है।’’ एक सवाल के जवाब में सैनी ने कहा कि हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव के लिए चौधरी की उम्मीदवारी को लेकर पार्टी एकमत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी को राजनीति में लंबा अनुभव है और राज्य के लिए उनका एक दृष्टिकोण है। हरियाणा की पूर्व मंत्री चौधरी (69) जून में अपनी बेटी श्रुति और उनके समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुई थीं। चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व और हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी को उनके नामांकन के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने भाजपा और अन्य दलों के विधायकों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया। एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि उन्होंने भले ही कांग्रेस में 45 साल बिताए हों लेकिन अब वह भाजपा के साथ हैं और अपनी अंतिम सांस तक पार्टी की सेवा करेंगी। भाजपा की राज्यसभा उम्मीदवार ने कहा कि वह चौधरी बंसीलाल के परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिन्होंने 1990 के दशक में भाजपा के साथ गठबंधन में हरियाणा में सरकार चलाई थी। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के साथ हमारे पुराने संबंध हैं और मैं उनकी नीतियों से प्रभावित थी।

टॅग्स :हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019राज्यसभा चुनावमनोहर लाल खट्टरकांग्रेसदुष्यंत चौटालाजननायक जनता पार्टीBJPनायब सिंह सैनी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल