Video: सपा नेता अखिलेश यादव ने अस्पताल में डॉक्टर से कहा- तुम छोटे कर्मचारी हो यहां से बाहर जाओ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 14, 2020 11:41 AM2020-01-14T11:41:51+5:302020-01-14T11:41:51+5:30

दरअसल, अस्पताल में तैनात डॉक्टर अखिलेश यादव को यह बताने का प्रयास कर रहा था कि पीड़ितों सहायता राशी दी गई है। इसी बात गुस्सा होकर उन्होंने कहा कि तुम सरकारी कर्मचारी हो तुम सरकार के प्रवक्ता को तौर पर अपनी बात नहीं कह सकते हो...यहां से बाहर जाओ। 

#WATCH Former CM Akhilesh Yadav who went to meet injured of Kannauj accident, at a hospital in Chhibramau asks Emergency Medical Officer to leave the room and attack on cm yogi | Video: सपा नेता अखिलेश यादव ने अस्पताल में डॉक्टर से कहा- तुम छोटे कर्मचारी हो यहां से बाहर जाओ

Video: सपा नेता अखिलेश यादव ने अस्पताल में डॉक्टर से कहा- तुम छोटे कर्मचारी हो यहां से बाहर जाओ

Highlightsकन्नौज में स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में लगभग 20 लोगों की जानें गई थीं। भीषण हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था।

सपा नेता अखिलेश यादवकन्नौज सड़क हादसे के बाद घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में तैनात आपातकाल मेडिकल ऑफिसर व डॉक्टर को कहा कि तुम छोटे कर्मचारी हो यहां से बाहर जाओ। दरअसल, अस्पताल में तैनात डॉक्टर अखिलेश यादव को यह बताने का प्रयास कर रहा था कि पीड़ितों सहायता राशी दी गई है। इसी बात गुस्सा होकर उन्होंने कहा कि तुम सरकारी कर्मचारी हो तुम सरकार के प्रवक्ता को तौर पर अपनी बात नहीं कह सकते हो...यहां से बाहर जाओ। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार (10 जनवरी) को एक ट्रक और एक बस की टक्कर से भीषण हादसा हो गया था। दोनों वाहन आमने-सामने से भिड़ गए और धू-धूकर जल उठे थे। इस हादसे में कई यात्री मारे गए थे।स्थानीय माीडिया के मुताबिक, स्लीपर बस हादसे की शिकार हुई थीं, जिसमें कई यात्री सफर कर रहे थे। कहा जा रहा है कि कई यात्री बस से निकल नहीं पाए थे और उसमें जलने से उनकी मौत हो गई थीं।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में लगभग 20 लोगों की जानें गई थीं। भीषण हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था और कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया था। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर दी गई। 


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसा कन्नौज जिले के छिबरामऊ के गांव धिलोई के पास हुआ था। कहा जा रहा है कि फर्रुखाबाद की 'विमल बस सर्विस' की बस हादसे का शिकार हुई। हादसे के बाद फौरन फायर बिग्रेड को बुलाया गया था। कहा जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, बस में लगभग 75-80 यात्री सवार थे।  

English summary :
#WATCH Former CM Akhilesh Yadav who went to meet injured of Kannauj accident, at a hospital in Chhibramau asks Emergency Medical Officer to leave the room and attack on cm yogi


Web Title: #WATCH Former CM Akhilesh Yadav who went to meet injured of Kannauj accident, at a hospital in Chhibramau asks Emergency Medical Officer to leave the room and attack on cm yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे