राजस्थान के कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

By भाषा | Updated: September 7, 2021 20:35 IST2021-09-07T20:35:51+5:302021-09-07T20:35:51+5:30

Warning of very heavy rain in many districts of Rajasthan | राजस्थान के कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान के कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

जयपुर, सात सितंबर मौसम विभाग ने मौसमी बदलाव के चलते नौ एवं 10 सितंबर को राजस्थान के कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उड़ीसा और आसपास के क्षेत्र में बना कम दबाव का क्षेत्र और तीव्र होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। केंद्र के अनुसार इसके प्रभाव से राज्य के ज्यादातर भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होगा तथा उदयपुर, जोधपुर व कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। इससे आज, कल, नौ एवं 10 सितंबर को भारी से अति भारी बारिश भी होने की संभावना है।

जिन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी दी गई है उनमें उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं चित्तौड़गढ़ शामिल हैं। इसके अनुसार एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 11 सितंबर के आसपास बनने की संभावना है। मंगलवार शाम तक राज्य के जोधपुर, चुरू, धौलपुर व बूंदी सहित कई जिलों में बूंदाबंदी से लेकर हल्की बारिश हुई। राजधानी जयपुर में भी शाम को कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई।

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर के गोगुन्दा में 10 सेंटीमीटर, जोधपुर के शेरगढ में पांच सेंटीमीटर, नागौर के मकराना में पांच सेंटीमीटर, बाडमेर के धोरिमन्ना में पांच सेंटीमीटर, चित्तोडगढ के बदेसर में चार सेंटीमीटर, राजसमंद के नाथद्वारा में तीन सेंटीमीटर, प्रतापगढ के धारियाबाद में तीन सेंटीमीटर, उदयपुर के झाडोल में तीन सेंटीमीटर, डूंगरपुर तहसील में तीन सेंटीमीटर, धौलपुर के राजाखेडा में तीन सेंटीमीटर, प्रतापगढ में तीन सेंटीमीटर, जालौर के सायला में तीन सेंटीमीटर, बाडमेर के सेडवा में तीन सेंटीमीटर, बाडमेर के सिंदरी में तीन सेंटीमीटर, और अन्य कई स्थानों पर दो सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई।

विभाग के अनुसार राज्य में बीकानेर जिलें में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Warning of very heavy rain in many districts of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे