लाइव न्यूज़ :

वक्फ संशोधन कानूनः नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने वक्फ बिल पर चुप्पी साधे?, सीएम ममता बनर्जी के बयान पर नित्यानंद राय बोले-कोई ममता नहीं, क्रूरता...

By एस पी सिन्हा | Updated: April 17, 2025 15:31 IST

Waqf Act Amendment: ममता बनर्जी के कारण हो रहा है। नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे, कहीं दिक्कत नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देतुष्टिकरण की नीति के तहत बिल्कुल ही सत्ता और वोट की खातिर यह जघन्य अपराध कर रही हैं। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के साथ चलने वाले और 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने वाले एनडीए के साथ हैं।घमंडिया अलायंस की बैठक है और वहां राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस में जोरदार टकराव है।

Waqf Act Amendment:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा वक्फ संशोधन कानून को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के चंद्रबाबू नायडू पर दिए गए बयान को लेकर सियासत गर्मा गई है। ममता का कहना था कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने वक्फ बिल पर चुप्पी साध रखे हैं। इसे सब लोग देख रहे हैं। इस बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पटना पहुंचने पर पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून की आड़ में भड़की हिंसा और हिंदुओं के पलायन पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम ही ममता है, उनमें कोई ममता नहीं है, क्रूरता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो कुछ हो रहा है, उसके सारे कारण की जड़ ममता बनर्जी हैं। वे तुष्टिकरण की नीति के तहत बिल्कुल ही सत्ता और वोट की खातिर यह जघन्य अपराध कर रही हैं।

वहां जो हो रहा है, वह ममता बनर्जी के कारण हो रहा है। नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे, कहीं दिक्कत नहीं है। ममता बनर्जी के नीतीश कुमार और नायडू पर सत्ता की राजनीति करने वाले बयान को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के साथ चलने वाले और 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने वाले एनडीए के साथ हैं।

जिन्हें ‘भारत तेरी जय हो, विजय हो’ यह गूंज पसंद है और जो विकास चाहते हैं, वैसे लोग एनडीए में हैं और वैसे परिवारवादी लोग, जो तुष्टिकरण करने वाले हैं, उधर हैं, जो समाज और देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं, पटना में महागठबंधन की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि यह घमंडिया अलायंस की बैठक है और वहां राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस में जोरदार टकराव है।

बैठक में तेजस्वी यादव जहां घोर भ्रष्टाचारी और परिवारवादी विचारों का नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं कन्हैया कुमार, जिसे कांग्रेस आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है, वह भारत के टुकड़े-टुकड़े गैंग के सरदार हैं। नित्यानंद राय ने कहा कि इन दोनों को बिहार की जनता अच्छी तरह से पहचानती है और दोनों की निगाह कुर्सी पर है। इन दोनों में सत्ता में बैठने को लेकर कुश्ती चल रही है।

जनता सबको जान चुकी है और एनडीए को स्वीकार चुकी है। वहीं, ममता बनर्जी के बयान जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ममता बनर्जी को नीतीश कुमार को कोई नसीहत नहीं देनी चाहिए। उन्हें नीतीश कुमार को सलाह देने का कोई अधिकार नहीं है।

नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार को ममता बनर्जी से सलाह लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में शांति और कानून व्यवस्था बनी हुई है, जबकि पश्चिम बंगाल में स्थिति गंभीर है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ है, जबकि बंगाल में हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं।

टॅग्स :ममता बनर्जीपश्चिम बंगालनीतीश कुमारएन चन्द्रबाबू नायडूबिहारआंध्र प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...